Advertisment

UP Police Bharti 2025: सीएम योगी ने 30 हजार पुलिस पदों पर भर्ती का किया ऐलान, कहा- 8 साल में दीं 1.56 लाख नियुक्तियां

Uttar Pradesh Police Vacancy 2025; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में पुलिस विभाग के 30 हजार पदों पर जल्द भर्ती की घोषणा की है।

author-image
Bansal news
UP Police Bharti 2025: सीएम योगी ने 30 हजार पुलिस पदों पर भर्ती का किया ऐलान, कहा- 8 साल में दीं 1.56 लाख नियुक्तियां

UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में पुलिस विभाग के 30 हजार पदों पर जल्द भर्ती की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने राज्य सरकार की ओर से पिछले 8 वर्षों में पुलिस विभाग में हुई 1.56 लाख नियुक्तियों के साथ जोड़कर की।

Advertisment
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और योग्यता आधारित होगी

सीएम योगी ने कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और योग्यता आधारित होगी, ताकि युवाओं को उचित अवसर मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षों में पुलिस विभाग को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण में सुधार लाने के लिए बड़े पैमाने पर भर्तियां की गई हैं।

यह भी पढ़ें: UP Sarkari Employee Salary: यूपी में इन कर्मचारियों का रुकेगा वेतन! निर्देश जारी, कहीं आपका नाम तो नहीं शामिल

बेरोजगारी कम करने में मदद मिलेगी

इस नई भर्ती प्रक्रिया से न केवल बेरोजगारी कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। सीएम योगी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में अन्य विभागों में भी बड़ी संख्या में भर्तियां की जाएंगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mahakumbh CM YOGI: सीएम योगी बोले- महाकुंभ में जिसने जो ढूंढा उसको वो मिला, गिद्धों के लाशें मिलीं और सुअरों को गंदगी

स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन

सीएम ने कहा कि एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया गया है, जो मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा में योगदान दे सके। इसकी छह वाहिनियों का भी गठन किया गया है। सरकार ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का भी गठन किया है। लखनऊ में साइबर क्राइम मुख्यालय, एडवांस साइबर फोरेंसिक लैब, 18 परिक्षेत्र थानों पर बेसिक साइबर फोरेंसिक लैब और 57 जिलों में साइबर क्राइम थानों की स्थापना की गई है।

yogi adityanath UP Police Jobs UP Police Vacancy 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें