Advertisment

UP Police Bharti 2024: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में कन्फ्यूजन में योगी सरकार, पहले इनकार, अब परीक्षा रद्द का आदेश, विपक्ष ने उठाए सवाल

UP Police Bharti 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर 6 महीने के भीतर पुन: परीक्षा  कराने का आदेश दिया है.एसटीएप को सौंपी जांच

author-image
Rohit Sahu
UP Police Bharti 2024: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में कन्फ्यूजन में योगी सरकार, पहले इनकार, अब परीक्षा रद्द का आदेश, विपक्ष ने उठाए सवाल

हाइलाइट्स

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया परीक्षा रद्द करने का आदेश
  • 6 महीने के भीतर नए सिरे से बोर्ड आयोजित करेगा परीक्षा
  • अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी ने बताया छात्रों की जीत
Advertisment

UP Police Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की शिकायत मिलने के बाद छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर 6 महीने के भीतर पुन: परीक्षा  कराने का आदेश दिया है. परीक्षा रद्द होने के बाद विपक्ष ने इसे स्टूडेंट्स की जीत बताई. और राज्य सरकार पर लापरवाही को लेकर निशाना साधा है. बता दें सरकार ने पहले पेपर लीक होने के दावों को खारिज किया था और कहा था परीक्षा सही तरीके से हुई हैं.

   पहले इनकार, फिर रद्द की परीक्षा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द कर मामले में जांच के आदेश दिए हैं. सरकार के पक्ष को रखते हुए परीक्षा के बाद भर्ती बोर्ड ने कहा था कि सभी परीक्षाएं फेयर तरीके से हुईं हैं. परीक्षा में लीक और गड़बड़ी की कोई घटना नहीं हुई. हालांकि छात्रों के प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने जांच की बात कही थी. इसके बाद आज (24 फरवरी) को सरकार ने परीक्षा रद्द कर 6 महीने के भीतर पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए. 
यह भी पढ़ें: UP Police Bharti Exam: पेपर लीक मामले में विपक्षी नेताओं ने राज्य सरकार को घेरा, भर्ती बोर्ड ने इंटरनल जांच कमेटी की गठित

   एसटीएफ को सौंपी जांच

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा "परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख़्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है. बता दें सरकार ने इस मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ को सौंप दी है. 

Advertisment

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024


   विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार पेपर लीक का मुद्दा उठा रहे थे. पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने के फैसले पर उन्होंने इसे युवाओं की जीत बताया. अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखा कि 'भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार हुई है. पहले भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए और अब कैसे मान लिया. इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी. लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है.

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2024


   कितना भी दबाया जाए सच सामने आता है: राहुल गांधी   

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि  'संदेश साफ है सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है. जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे.'

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2024


   प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

प्रियंका गांधी ने फैसले रद्द होने के बाद लिखा कि लिखा, युवाओं की ताकत के आगे सरकार को झुकना पड़ा. यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक होना जाहिर करता है कि सरकार का रवैया बेपरवाह और भटकाऊ है.

Advertisment

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 24, 2024


   यहां आएगी परीक्षा की नई तारीख 

भर्ती बोर्ड ने परीक्षा रद्द होने की जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया जिसमें बताया कि अगली तारीख जल्द आएगी. यह परीक्षा 6 महीने के भीतर कभी भी हो सकती है. जिसके लिए एडमिट कार्ड और डेट संबंधी सभी जानकारी uppbpb की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. 

— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) February 24, 2024

akhilesh yadav up police bharti 2024 CM Yogi on uppbpb opposition on up police exam up police exam cancelled UP Police Recruitment Exam Upp students protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें