UP Police Posting: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पदस्थ हजारों पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब अनुकंपा के आधार पर पति-पत्नी को एक ही जनपद (जिले) में नौकरी करने की अनुमति दी जाएगी।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया आदेश
डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार, जिन पुलिस कर्मियों के पति या पत्नी भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें अब एक ही जिले में तैनाती दी जा सकती है। यह निर्णय अनुकंपा नीति के तहत लिया गया है और इसका मकसद पुलिस कर्मियों के पारिवारिक जीवन को सरल बनाना है।
यह भी पढ़ें- Ghazipur Accident: काशीदास बाबा की पूजा के दौरान गाजीपुर में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत
हजारों पुलिसकर्मियों को मिली राहत
इस आदेश के लागू होने के बाद, प्रदेश के कई जिलों में ऐसे पुलिस दंपतियों को एक ही जगह पर तैनाती मिलेगी। इससे न सिर्फ पुलिसकर्मियों को मानसिक राहत मिलेगी।
अब तक कई ऐसे मामले सामने आते थे जहां पति-पत्नी अलग-अलग जिलों में तैनात रहते थे, जिससे पारिवारिक जीवन में परेशानियां आती थीं। यह नया आदेश उनके लिए एक सकारात्मक बदलाव लेकर आया है।
यह भी पढ़ें- Fatehpur News: गाजीपुर थाना प्रभारी पर लाठीचार्ज और गुंडई का आरोप, वायरल वीडियो से जनता में आक्रोश