/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-SI-Transfer-2025-lucknow-police-mid-zone-17-sub-inspectors-transfer-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में 4 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर
- IPS रघुवीर लाल CP कानपुर बनाये गए
- लखनऊ रेंज के आईजी भी बने रहेंगे तरुण गाबा
UP IPS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन में बड़े बदलाव के तहत तीन IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कानपुर के पुलिस कमिश्नर को रिलीव कर दिया गया है और नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर IPS रघुवीर लाल को तैनात किया गया है। इस बदलाव के साथ ही कानपुर पुलिस कमिश्नर पद पर अब रघुवीर लाल जिम्मेदारी संभालेंगे।
कानपुर में नया पुलिस कमिश्नर
IPS रघुवीर लाल, बैच 1997, जो इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, यूपी लखनऊ के पद पर तैनात थे, अब कानपुर में पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनका कार्यकाल कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में महत्वपूर्ण पुलिस संचालन और सुरक्षा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IPS-transfer-300x187.webp)
अन्य प्रमुख तबादले
इस बड़े फेरबदल में कुछ अन्य वरिष्ठ IPS अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं:
अखिल कुमार को केंद्र के लिए रिलीव किया गया है।
तरुण गाबा को IG सुरक्षा का चार्ज दिया गया है और वे लखनऊ रेंज के IG भी बने रहेंगे।
यूपी पुलिस में अन्य महत्वपूर्ण पदस्थापना
दिपेश जुनेजा, आईपीएस-आरआर-1992
वर्तमान: पुलिस महानिदेशक, अभियोजन, यूपी लखनऊ और अतिरिक्त प्रभार: पुलिस महानिदेशक, CID, यूपी लखनऊ।
नए पद: पुलिस महानिदेशक, अभियोजन, यूपी लखनऊ।
बिनोद कुमार सिंह, आईपीएस-आरआर-1994
वर्तमान: पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, यूपी लखनऊ।
नए पद: पुलिस महानिदेशक, CID, यूपी लखनऊ और अतिरिक्त प्रभार: पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, यूपी लखनऊ।
रघुवीर लाल, आईपीएस-आरआर-1997
वर्तमान: अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, यूपी लखनऊ।
नए पद: पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर।
तरुण गाबा, आईपीएस-आरआर-2001
वर्तमान: पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ।
नए पद: पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, यूपी लखनऊ और अतिरिक्त प्रभार: पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ।
CJI BR Gavai Attack: सुप्रीम कोर्ट में CJI बी आर गवई पर वकील ने जूता फेंकने की कोशिश, कहा- ‘सनातन का अपमान बर्दाश्त नही’
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/supreme-court-cji-gavai-par-juta-fenkne-ka-prayas-lawyer-rakesh-kishore-hindi-news-zxc.webp)
सुप्रीम कोर्ट मे सोमवार 6 अक्टूबर को एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहां वकील राकेश किशोर ने मुख्य न्यायधीश (CJI) बी आर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की है। हालांकि समय रहते ही सुप्रीम कोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने राकेश किशोर को समय रोक लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें