Advertisment

UP News: सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट को लेकर यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 40 फर्जी अकाउंट बंद, 25 गिरफ्तार

UP 40 social media accounts closed: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी व भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी के निर्देश पर 40 फर्जी अकाउंट बंद किए गए हैं और 25 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।

author-image
Bansal news
https://bansalnews.com/up-mau-jobs-rozgar-mela-employment-fair-14-may-updates-zxc/

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाले 40 अकाउंट बंद
  • साइबर सेल ने अब तक 25 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • अदिति यादव के नाम से चल रहे फर्जी अकाउंट पर सपा का ऐतराज
Advertisment

UP 40 social media accounts closed: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी और भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल ने कुल 40 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराए हैं। इन मामलों में अब तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव के नाम से चल रहे फर्जी अकाउंट को अभी तक बंद नहीं किया गया है, जिसे लेकर सपा प्रमुख ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट में कई प्लेटफॉर्म शामिल

बंद किए गए अकाउंट इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सक्रिय थे। इनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं:

इंस्टाग्राम: लव_यू_जिंदगी_002, सादिक999डी, कृष यादव, रहीश अहमद, अली.बाबा_295

Advertisment

फेसबुक: साजिद अली, परविन्दा, जमात अली, सज्जाद मो., विकी खान, शादाब खान एफबी

यूट्यूब: आमिर खान 2693

फेक आईडी: बदायूं के सांसद आदित्य के नाम से

डीजीपी की अपील

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आम लोगों से सोशल मीडिया पर कोई भी सूचना साझा करने से पहले उसकी सत्यता जांचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसी पोस्ट जिनसे समाज में भय या अफवाह फैले, या सेना की छवि पर असर पड़े, उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिक @UPPViralCheck एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर किसी भी वायरल पोस्ट की सच्चाई की जांच कर सकते हैं।

अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी बेटी अदिति यादव के नाम से चल रहे फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे एक साजिश करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार की साइबर सेल चाहे तो ऐसे लोगों को 24 मिनट में पकड़ सकती है, लेकिन वह "ऊपर से आदेश" का इंतजार कर रही है।

Advertisment

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “24 घंटे पूरे हो गए। इसे हमारी एफआईआर से कम न समझा जाए।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा नेताओं और परिवार के सदस्यों के नाम व तस्वीरों का दुरुपयोग कर असामाजिक तत्व आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर रहे हैं, जो राजनीतिक या आर्थिक लाभ पाने की साजिश हो सकती है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

UP Job Vacancy: नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इस दिन लगेगा रोजगार मेला, यहां जाने कैसे करें आवेदन

Advertisment

UP Mau jobs rozgar mela employment fair 14 may updates zxc

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ द्वारा 14 मई 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला राजकीय आईटीआई सहादतपुरा मऊ परिसर में आयोजित होगा, जिसमें विजन इंडिया-सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा.लि. में टेक्निशियन और हेल्पर पदों पर भर्ती की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News UP top news Anti-national posts big action by UP police 40 social media accounts closed social media accounts IDs closed UP 40 social media accounts closed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें