
हाइलाइट्स
- सिलेंडर सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कल
- 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को रिफिल सब्सिडी दी जाएगी
- साथ ही घरेलू रसोई में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को भी बढ़ावा
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने बड़ी सौगात का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लखनऊ (Lucknow) स्थित लोक भवन सभागार में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत सिलेंडर सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। ₹1,500 करोड़ की राशि से राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को रिफिल सब्सिडी दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य महंगाई के बीच गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देना है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/63SAGGmb-ezgif.com-animated-gif-maker-7-300x169.gif)
दीपावली (Diwali) के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) राज्य के पात्र परिवारों को बड़ी राहत देने जा रहे हैं। शनिवार, 14 अक्तूबर 2025 को सुबह 11 बजे लोक भवन सभागार, लखनऊ (Lok Bhawan Auditorium, Lucknow) में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत सिलेंडर सब्सिडी वितरण कार्यक्रम (Gas Cylinder Subsidy Distribution) आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ₹1,500 करोड़ की धनराशि से 1.86 करोड़ लाभार्थियों (Beneficiaries) के बैंक खातों में रिफिल सब्सिडी (Refill Subsidy) भेजी जाएगी। यह सब्सिडी सीधे डीबीटी (DBT – Direct Benefit Transfer) के माध्यम से दी जाएगी।
मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और योजना का शुभारंभ करेंगे। सरकार के मुताबिक, इस वितरण का उद्देश्य प्रदेश के हर पात्र परिवार को त्योहारों के दौरान रसोई गैस की सुविधा सुलभ कराना है, ताकि कोई भी घर बिना दीया और बिना चूल्हा जलाए न रहे। मुख्यमंत्री के साथ-साथ ऊर्जा मंत्री (Energy Minister), खाद्य एवं रसद मंत्री (Food and Civil Supplies Minister) और जिला अधिकारियों की उपस्थिति भी रहेगी।
1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ
‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 1.86 करोड़ परिवारों को इस वितरण से लाभ मिलेगा। प्रत्येक पात्र परिवार को एक गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Refill) के लिए सब्सिडी मिलेगी, जो सीधा उनके बैंक खाते में जाएगी। सरकार का कहना है कि इस कदम से महिलाओं को आर्थिक राहत तो मिलेगी ही, साथ ही घरेलू रसोई में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा।
दीपावली को लेकर योगी सरकार ने कसी कमर: 18 से 30 अक्तूबर तक चलेंगी अतिरिक्त बसें, छठ पर दिया प्रदेशवासियों को तोहफा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/M2bZn28K-ezgif.com-animated-gif-maker-6.gif)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों को त्योहारों पर बड़ा तोहफा देते हुए 18 से 30 अक्तूबर 2025 तक अतिरिक्त बस सेवाएं (Extra Bus Services) शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें