/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Pilibhit-Tiger-Attack-Video-Farmer-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- पीलीभीत में बाघ के हमले में किसान की मौत
- वन विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश
- सुरक्षा के लिए कैमरे और गश्त की मांग कर रहे हैं ग्रामीण
UP Pilibhit Tiger Attack: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां मंगलवार 13 मई की रात दुर्जनपुर कलां गांव में खेत में पानी लगा रहे किसान हंसराम पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बाघ किसान को दबोचकर करीब 300 मीटर दूर तक घसीट के ले गया। कुछ देर बाद जब बेटे ने खेत में लौटकर देखा तो जमीन पर घसीटने के निशान मिले, जिनका पीछा करने पर पिता का अधखाया शव बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वापस आने पर घसीटने के मिले निशान
हंसराम अपने बड़े बेटे अजय कुमार के साथ खेत में सिंचाई का काम कर रहे थे। रात लगभग नौ बजे उन्होंने बेटे को खाना खाने के लिए घर भेजा। बेटे के जाते ही बाघ ने हमला कर दिया। कुछ देर बाद जब अजय वापस लौटा, तो उसके होश उड़ गए। खेत में घसीटने के निशानों पर जब अजय आगे बढ़ा तो उसे कुछ दूर पिता का अधखाया शव मिला।
वन विभाग की लापरवाही उजागर
घटना के बाद वन विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो माह से इस क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में वन्य जीवों की लगातार चहलकदमी देखी जा रही थी। इसकी सूचना बार-बार विभाग को दी गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बाघ के लगातार देखे जाने के बावजूद न तो निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए और न ही गश्त की व्यवस्था की गई।
3 घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची
घटना की सूचना के तीन घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोगों का आरोप है कि खुटार रेंज के अफसर इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेते। रेंजर मनोज श्रीवास्तव का गैरजिम्मेदाराना बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, "कल ही तो घटना हुई है, ऐसे में कैमरे कैसे लगा देते?"
ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा की मांग
इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में नियमित गश्त शुरू की जाए, निगरानी के लिए कैमरे लगाए जाएं और बाघ को पकड़ने की तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP IAS Transfer List: यूपी सरकार ने किए अहम प्रशासनिक बदलाव, शशांक चौधरी को नगर आयुक्त की कमान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-3-IAS-Transfer-List.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इस फेरबदल के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नवीन पदों पर नियुक्त किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें