Advertisment

Pilibhit School Holiday: पीलीभीत के स्कूलों में इस कारण हुई छुट्टी घोषित, जानें कबतक रहेंगे स्कूल बंद

Pilitbhit School Holiday Tiger Attack: पीलीभीत में बाघ के हमलों को देखते हुए वन विभाग ने बेसिक शिक्षा विभाग से क्षेत्र के स्कूलों को बंद करने का अनुरोध किया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Pilibhit School Holiday tiger attack two dead rescue on zxc (1)

हाइलाइट्स

  • पीलीभीत में बाघ का आतंक, दो की मौत
  • 20 टीमें रेस्क्यू में लगीं, बाघ अब भी फरार
  • दहशत में गांव, कई स्कूल एहतियातन बंद
Advertisment

Pilitbhit School Holiday Tiger Attack: पीलीभीत जिले में बाघ के हमलों की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने बेसिक शिक्षा विभाग से क्षेत्र के स्कूलों को बंद करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद अउरिया, खरोसा, फुलहर, मंडरिया, सहजनिया जैसे गांवों में स्थित स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है

दो की मौत, दो घायल

Forest department teams have not been able to catch the tiger in Pilibhit till now

न्यूरिया क्षेत्र के मंडरिया गांव की 50 वर्षीय कृष्णा देवी को गुरूवार को बाघ ने खेत में घास काटते समय गन्ने के खेत में घसीट कर मार डाला। इसके अलावा किशोर निलेश (17) और मीना देवी नाम की महिला को भी हमलावर बाघ ने घायल कर दिया। घायल मीना को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

5 किमी के दायरे में बाघ के हमले 

Forest department teams have not been able to catch the tiger in Pilibhit till now

बाघ ने केवल चार दिनों के अंदर करीब पांच किलोमीटर के क्षेत्र में हमले किए हैं। मेवातपुर, सहजनिया, टाहा, फुलहर और महेशपुर समेत छह से अधिक गांवों में बाघ की चहलकदमी और हमलों ने ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना दिया है। क्षेत्रीय स्कूलों को भी सावधानीवश बंद कर दिया गया है।

Advertisment

20 से अधिक टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

Forest department teams have not been able to catch the tiger in Pilibhit till now

बाघ को पकड़ने के लिए सामाजिक वानिकी और पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) की संयुक्त रूप से 20 से अधिक टीमों को मैदान में उतारा गया है। एसडीओ, रेंजर, वन दरोगा और वन रक्षक स्तर के अधिकारी इलाके में बाघ की निगरानी कर रहे हैं। महेशपुर गांव के निकट पैर के निशान मिलने पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

अब तक पकड़ से बाहर

ग्रामीणों द्वारा बनाई गई वीडियो फुटेज के आधार पर बाघ को महेशपुर गांव की सीमा में देखा गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद विभागीय टीमें उसकी लोकेशन को सुनिश्चित नहीं कर सकीं। डीएफओ भरत कुमार ने बताया कि जैसे ही बाघ की पुष्टि होती है, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। 

UP Digital Health Report Service: योगी सरकार की बड़ी पहल! अब घर बैठे मिलेगी लैब जांच रिपोर्ट

Advertisment

UP Lucknow Lab Test medical report SMS Whatsapp PHR Portal zxc

योगी सरकार ने मरीजों की सहूलियत को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब मरीजों को अपनी लैब जांच रिपोर्ट (Lab Test Report) पाने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार ने यह सुविधा राजधानी लखनऊ के बाद अब पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

forest Department UP News Today pilibhit tiger reserve pilibhit news forest department teams tiger attack news tiger news today PilibhitTigerAttack PilibhitNews UttarPradeshWildlife TigerRescueOperation वनविभाग पीलीभीत बाघ आतंक UPForestDepartment TigerHumanConflict न्यूरिया बाघ हथियार Pilitbhit School Holiday Tiger Attack:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें