हाइलाइट्स
- पीलीभीत में बाघ का आतंक, दो की मौत
- 20 टीमें रेस्क्यू में लगीं, बाघ अब भी फरार
- दहशत में गांव, कई स्कूल एहतियातन बंद
Pilitbhit School Holiday Tiger Attack: पीलीभीत जिले में बाघ के हमलों की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने बेसिक शिक्षा विभाग से क्षेत्र के स्कूलों को बंद करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद अउरिया, खरोसा, फुलहर, मंडरिया, सहजनिया जैसे गांवों में स्थित स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है।
दो की मौत, दो घायल
न्यूरिया क्षेत्र के मंडरिया गांव की 50 वर्षीय कृष्णा देवी को गुरूवार को बाघ ने खेत में घास काटते समय गन्ने के खेत में घसीट कर मार डाला। इसके अलावा किशोर निलेश (17) और मीना देवी नाम की महिला को भी हमलावर बाघ ने घायल कर दिया। घायल मीना को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
5 किमी के दायरे में बाघ के हमले
बाघ ने केवल चार दिनों के अंदर करीब पांच किलोमीटर के क्षेत्र में हमले किए हैं। मेवातपुर, सहजनिया, टाहा, फुलहर और महेशपुर समेत छह से अधिक गांवों में बाघ की चहलकदमी और हमलों ने ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना दिया है। क्षेत्रीय स्कूलों को भी सावधानीवश बंद कर दिया गया है।
20 से अधिक टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बाघ को पकड़ने के लिए सामाजिक वानिकी और पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) की संयुक्त रूप से 20 से अधिक टीमों को मैदान में उतारा गया है। एसडीओ, रेंजर, वन दरोगा और वन रक्षक स्तर के अधिकारी इलाके में बाघ की निगरानी कर रहे हैं। महेशपुर गांव के निकट पैर के निशान मिलने पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
अब तक पकड़ से बाहर
ग्रामीणों द्वारा बनाई गई वीडियो फुटेज के आधार पर बाघ को महेशपुर गांव की सीमा में देखा गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद विभागीय टीमें उसकी लोकेशन को सुनिश्चित नहीं कर सकीं। डीएफओ भरत कुमार ने बताया कि जैसे ही बाघ की पुष्टि होती है, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
UP Digital Health Report Service: योगी सरकार की बड़ी पहल! अब घर बैठे मिलेगी लैब जांच रिपोर्ट
योगी सरकार ने मरीजों की सहूलियत को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब मरीजों को अपनी लैब जांच रिपोर्ट (Lab Test Report) पाने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार ने यह सुविधा राजधानी लखनऊ के बाद अब पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें