रिपोर्ट- गौरव मिश्रा
हाइलाइट्स
- पीलीभीत में सड़क हादसा, मां-बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत
- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति गंभीर रूप से घायल
- शादी में जा रहा था परिवार, हादसे ने मातम में बदली खुशियां
Pilibhit Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के आसाम चौराहे पर सोमवार 4 मई को दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार महिला और उसकी एक साल की मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे
मृतक परिवार बीसलपुर थाना क्षेत्र के बढ़ारा गांव का रहने वाला है। राममूर्ति अपनी पत्नी चांदनी और एक साल की बेटी के साथ अपने मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए जौनपुर गांव जा रहे थे। जैसे ही वह आसाम चौराहे पर पहुंचे, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चांदनी और उनकी बेटी ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही थाना सुनगढ़ी की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष पवन कुमार पांडे ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे की जांच की जा रही है। घायल राममूर्ति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की खबर सुनते ही परिवार के अन्य सदस्य जिला अस्पताल पहुंच गए। मां-बेटी की मौत से घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस शादी समारोह में यह परिवार शामिल होने जा रहा था, वहां भी खुशियों की जगह मातम छा गया है। शादी की तैयारियों के बीच अब सन्नाटा पसरा हुआ है।
“खुश होकर निकली थी”
रिश्तेदार रीना देवी ने बताया, “चांदनी बहुत खुश होकर निकली थी, लेकिन हमें क्या पता था कि ये उसकी आखिरी यात्रा होगी। बच्ची अभी ठीक से बोल भी नहीं पाती थी। परिवार टूट गया है।” पुलिस ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
UP News: राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से दो सप्ताह में मांगा जवाब
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। यह याचिका कर्नाटक के निवासी एस. विग्नेश शिशिर की ओर से दाखिल की गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें