Advertisment

UP Pilibhit Police Transfer: पीलीभीत में एसपी ने 10 दरोगा और 24 सिपाहियों का किया तबादला, इन जगहों पर हुई तैनाती

UP Pilibhit Police Transfer: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एसपी ने 10 दरोगा और 24 सिपाहियों का ट्रांसफर कर दिया है। ट्रांसफर लिस्ट देखें।

author-image
Vishalakshi Panthi
UP Pilibhit Police Transfer

UP Pilibhit Police Transfer: पीलीभीत में पुलिस प्रशासन में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। एसपी ने 10 दरोगाओं और 24 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए उनका ट्रांसफर किया है। इस बदलाव के तहत कुछ दरोगाओं को अलग-अलग थानों में भेजा गया है, जबकि कई चौकी प्रभारियों की भी ट्रांसफर किया गया है।

Advertisment

Pilibhit Police Transfer

10 दरोगाओं को नई तैनाती

एसपी द्वारा जारी आदेश में 10 दरोगाओं को अलग-अलग थानों और चौकियों में तैनात किया गया है। इनमें से कुछ को संवेदनशील क्षेत्रों में भेजा गया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

जनपद पीलीभीत - पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले की सूची

क्रम सं.पदनामकहां सेकहां को
1उपनि.मोहित कुमारप्रभारी चौकी ललौरी खेडा, थाना जहानाबादप्रभारी चौकी गीधापुर, थाना सुनगढ़ी
2उपनि.रामकुमारप्रभारी चौकी भिखारीपुर, थाना सुनगढ़ीप्रभारी चौकी चीनी मिल, थाना बीसलपुर
3उपनि.अजय तिवारीथाना न्यूरियाप्रभारी चौकी बिहारी, थाना अमरिया
4उपनि.हरिवंश कुमारपुलिस लाइनप्रभारी चौकी न्यू मंडी गेट, थाना सुनगढ़ी
5उपनि.राकेश कुमार गौतमप्रभारी चौकी चीनी मिल, थाना बीसलपुरथाना बरखेड़ा
6उपनि.जयदेव सिंहप्रभारी चौकी दियूरी खीरी, थाना अमरियाथाना जहानाबाद
7उपनि.ईशर अहमदपुलिस लाइनथाना बरखेड़ा
8उपनि.आयुष कुमारपुलिस लाइनथाना गजरौला
9उपनि.नीरज कुमारपुलिस लाइनथाना माधोटांडा
10महिला उपनि.छोटी देवी राणापुलिस लाइनथाना कोतवाली

24 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

पुलिस प्रशासन ने 24 सिपाहियों का तबादला भी किया है। इससे जिले में अपराध पर नियंत्रण रखने और कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।

Advertisment

चौकी प्रभारियों की भी तैनाती बदली

कई चौकी प्रभारियों को भी इधर-उधर किया गया है। इससे पुलिसिंग को और बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।

प्रशासनिक मजबूती के लिए उठाया गया कदम

पुलिस विभाग का कहना है कि यह बदलाव कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए किए गए हैं। एसपी ने उम्मीद जताई है कि इन तबादलों से जिले में अपराध पर लगाम लगेगी और पुलिसिंग अधिक प्रभावी होगी।

प्रयागराज में CBI की छापेमारी: घूस लेने के आरोप में सेना के 2 इंजीनियर गिरफ्तार, दिल्ली की कंपनी से मांगे थे 2.88 लाख

Advertisment

Prayagraj CBI raid

Prayagraj CBI Raid: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 इंजीनियर घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं। CBI ने प्रयागराज में सेना में कार्यरत गैरिसन इंजीनियर (मेजर रैंक) रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

pilibhit news UP Pilibhit Police Officers Transfer List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें