Advertisment

Pilibhit Kinnar Case: पीलीभीत में किन्नरों का आतंक, दो युवकों को नग्न कर शहर में निकाला जुलूस

Uttar Pradesh (UP) Pilibhit Kinnar Terror Case; पीलीभीत में किन्नरों का आतंक देखने मिला है। किन्नरों ने दो युवकों का शहर में जुलूस निकाला।

author-image
Bansal news
Pilibhit Kinnar

(रिपोर्ट- आकाश पाठक)
Pilibhit Kinnar Case: पीलीभीत में किन्नरों का आतंक देखने मिला है। किन्नरों ने दो युवकों का शहर में जुलूस निकाला। किन्नरों ने इन युवकों को नग्न अवस्था में शहर घुमाया भी है। किन्नरों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई भी की। इस मामले में पुलिस ने 5 किन्नरों को हिरासत में ले लिया है। 
युवकों पर शादियों में किन्नर बनकर जाने का आरोप
मामला पीलीभीत के बीसलपुर का है। जहां किन्नरों ने शहर में दो युवकों का नग्न अवस्था में जुलूस निकाला। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शादी की पार्टियों में किन्नर बनकर बधाई मांगने जाते थे। इसलिए उनका मुंडन कर नग्न अवस्था में शहर में घुमाया गया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और उनकी पूछताछ की। 

Advertisment

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 20, 2025

पांच किन्नरों को लिया हिरासत में
बीसलपुर पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाई और पांच किन्नरों को गिरफ्तार किया है। बीसलपुर पुलिस ने पांचों किन्नरों के खिलाफ मारपीट और कई गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि किन्नरों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

UP News pilibhit news Pilibhit Kinnar Case Pilibhit Kinnar Assault
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें