Advertisment

Pilibhit Conversion: यूपी के पीलीभीत में 3,000 सिखों को ईसाई बनाने का दावा, नेपाल से आए पास्टर करवा रहे धर्मांतरण

Pilibhit Illegal Conversion: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सिख समुदाय के बीच बड़े पैमाने पर ईसाई धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुद्वारा कमेटियों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

author-image
Bansal news
UP Pilibhit 3000 sikhs converted Christianity illegal conversion zxc

हाइलाइट्स

  • पीलीभीत में 3000 सिखों के ईसाई धर्मांतरण का आरोप
  • गुरुद्वारा कमेटी ने प्रशासन को सौंपा शिकायत पत्र
  • ‘चंगाई सभाओं’ के जरिए धर्म बदलवाने का दावा
Advertisment

रिपोर्ट- आकाश पाठक 

UP Pilibhit Illegal Conversion News: पंजाब की तर्ज़ पर अब उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में बसे पीलीभीत जिले से भी धर्मांतरण की खबर सामने आई है। जहां सिख समुदाय के लोगों को बड़े पैमाने पर के बड़े पैमाने पर ईसाई धर्म में बदला जा रहा है। जिले के सिख बहुल गांवों में चल रही कथित 'चंगाई प्रार्थना सभाओं' और लालच के जरिए धर्मांतरण की घटनाओं ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अलर्ट कर दिया है। कमेटी का दावा है कि अब तक करीब 3,000 सिखों का धर्म परिवर्तन हो चुका है।

पूरनपुर के बेल्हा गांव स्थित नानक नगरी गुरुद्वारा कमेटी ने पुलिस और प्रशासन को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए 12 लोगों के खिलाफ नामजद और करीब चार दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि बमनपुरी, भागीरथ सिंघाड़ा और टाटरगंज जैसे गांवों में ईसाई मिशनरियों द्वारा लालच, झाड़-फूंक और अंधविश्वास का सहारा लेकर सिखों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

‘चंगाई सभा’ के नाम पर चल रहा खेल? 

publive-image

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नेपाल और पंजाब से आए पास्टर और मिशनरी कार्यकर्ता बीमारी के इलाज के नाम पर सिखों को प्रार्थना सभाओं में शामिल कराते हैं और फिर धीरे-धीरे उनका विश्वास बदलने की कोशिश करते हैं। हालांकि, ये मिशनरी न तो नाम बदलवाते हैं और न ही पगड़ी हटवाने को कहते हैं — जिससे बाहरी रूप से पहचान में अंतर न आए।

Advertisment

बेल्हा की रहने वाली मनजीत कौर ने आरोप लगाया कि उनके पति को जबरन ईसाई बना दिया गया और अब उन्हें और उनके बच्चों को भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला जा रहा है।

कईयों की 'घर वापसी'

गुरुद्वारा कमेटियों के प्रयास से अब तक 160 लोगों की 'घर वापसी' हो चुकी है। ‘अमृतपान’ और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के ज़रिए लोगों को पुनः सिख धर्म में लौटाया जा रहा है। इसके साथ ही उन लोगों की सूची भी गुरुद्वारे में लगाई गई है, जो धर्म बदल चुके हैं और अब दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। इनका हुक्का-पानी बंद करने की घोषणा की गई है।

ग्रामीणों की आपबीती

बल्हा गांव के लखविंदर सिंह और बलजीत सिंह जैसे कई ग्रामीणों ने बताया कि वे बीमारी के दौरान ईसाई सभाओं में गए, लेकिन बाद में वापस सिख धर्म में लौट आए। वहीं दलबीर सिंह नामक व्यक्ति का कहना है कि कैंसर जैसी बीमारी के ठीक होने के बाद वह अब यीशु में आस्था रखते हैं, हालांकि खुद को सिख मानते हैं।

Advertisment

प्रशासन की प्रतिक्रिया और विरोधाभास

जहां गुरुद्वारा कमेटी और सिख संगठन इस मुद्दे को गंभीर खतरा मानते हुए जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि कोई बड़ा धर्मांतरण का षड्यंत्र नहीं चल रहा। अधिकारियों ने कहा कि किसी की व्यक्तिगत आस्था को नियंत्रित नहीं किया जा सकता।

विदेशी ताकतों का हाथ?

'ऑल इंडिया सिख पंजाबी वेलफेयर काउंसिल' के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह का आरोप है कि इस पूरे मामले में नेपाल के रास्ते विदेशी मिशनरियों की साजिश हो सकती है। उन्होंने इसे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।   
Advertisment

Bijnor: कार्बेट रेंज में मृत मिले बाघ के दो शावक, वन विभाग में मचा हड़कंप, हिंसक हमले का अनुमान

UP Bijnor Tigress two tiger cubs found dead zxc

कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज के लकड़घाट जंगल में बाघ के दो शावकों के सड़े-गले शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों शव अलग-अलग स्थानों पर पाए गए, जिनकी स्थिति इतनी खराब थी कि उनके लिंग की पहचान भी नहीं हो सकी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

illegal conversion Pilibhit conversion Pilibhit sikhs conversion Pilibhit Sikhs converted to Christianity Sikhs vs Christianity Pilibhit conversion ground report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें