Advertisment

UPESSC: उत्तर प्रदेश में TGT, PGT और TET परीक्षा की तारीखों की घोषणा, 4 साल बाद UPTET, कैंडिडेट्स को राहत

UPESSC: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने TGT, PGT और TET परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। UPTET 4 साल के इंतजार के बाद होने जा रही है।

author-image
Rahul Garhwal
UP PGT TGT Exam Date 2025 hindi news

हाइलाइट्स

  • UP में TGT, PGT और TET परीक्षा की तारीखें घोषित
  • UPESSC ने जारी किया शेड्यूल
  • 15 और 16 अक्टूबर को PGT परीक्षा
Advertisment

रिपोर्ट - आलोक राय, लखनऊ

UPESSC: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक), PGT (स्नातकोत्तर शिक्षक) और TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लाखों कैंडिडेट्स के लिए राहतभरी खबर है। आयोग के इस फैसले का इंतजार लंबे वक्त से हो रहा था।

UP PGT TGT Exame Date 2025

up exam date

PGT परीक्षा - 15 और 16 अक्टूबर 2025

TGT परीक्षा - 18 और 19 दिसंबर 2025

UPTET परीक्षा - 29 और 30 जनवरी 2026

3539 पदों पर होनी है TGT भर्ती

UPESSC की ओर से परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान तब किया गया है जब छात्र लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे थे। TGT भर्ती परीक्षा का 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था। 3 हजार 539 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए करीब 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

[caption id="attachment_870009" align="alignnone" width="937"]UPESSC उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग[/caption]

Advertisment

स्टूडेंट्स ने किया संघर्ष

परीक्षा की तारीखों के ऐलान में देरी होने पर कैंडिडेट्स ने कई बार आंदोलन किया। सोशल मीडिया पर #ConductTGTExam ट्रेंड चलाया गया। धरना प्रदर्शन भी किए गए। छात्रों का संघर्ष सफल हुआ और आयोग ने परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं जिससे छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

4 साल बाद होगी UPTET

UPTET की परीक्षा 4 साल के बाद होने जा रही है। पिछली बार ये परीक्षा 23 जनवरी 2022 को हुई थी। इस बार UPTET 29 और 30 जनवरी 2026 को होगी। अब इस परीक्षा को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की बजाय शिक्षा सेवा चयन आयोग कराएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 जनरल कोच डिरेल

Advertisment

सहायक अध्यापकों की भर्ती की उम्मीदें जगीं

TET परीक्षा की तारीख तय होने से साफ संकेत मिल रहा है कि यूपी सरकार जल्द ही परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू कर सकती है। सहायक अध्यापक पद के लिए UPTET परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इस परीक्षा के आयोजन को भर्ती की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

अयोध्या के विद्वानों ने रक्षाबंधन को लेकर कहा-केवल इतने घंटे ही रहेगा शुभ मुर्हूत, तभी बांधे

Raksha Bandhan Subhmuhurat 2025: भाई-बहन के असीम प्रेम और अटूट रिश्ते का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त, शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अयोध्या के प्रमुख विद्वानों और ज्योतिषियों ने इस बार के रक्षाबंधन को लेकर विशेष जानकारी दी है, जिसके अनुसार बहनों को राखी बांधने के लिए पर्याप्त और शुभ समय मिलेगा। इस बार भद्रा का कोई प्रभाव नहीं रहेगा, जिससे दिनभर शुभता बनी रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
upessc UP PGT TGT Exame Date 2025 UP PGT TGT Exame Date 2025 hindi news UPESSC TGT Exame Date UPESSC PGT Exame Date UPESSC UPTET Exame Date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें