Advertisment

UP PGT Exam 2025 Postponed: यूपी पीजीटी परीक्षा फिर हुई स्थगित, तीसरी बार टाली गई परीक्षा, देखें नया अपडेट

UPPSC PGT Exam 2025 News: UPPSC PGT Exam उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर (पीजीटी भर्ती परीक्षा-2022) स्थगित कर दी है।

author-image
anurag dubey
UP PGT Exam 2025 Postponed: यूपी पीजीटी परीक्षा फिर हुई स्थगित, तीसरी बार टाली गई परीक्षा, देखें नया अपडेट

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

हाइलाइट्स 

  • आयोग ने बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा को स्थगित किया
  • 18 व 19 जून 2025 को होने वाली थी लिखित परीक्षा
  • परीक्षा के लिए 9.69 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत
Advertisment

UPPSC PGT Exam 2025 News: UPPSC PGT Exam उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर (पीजीटी भर्ती परीक्षा-2022) स्थगित कर दी है। यह परीक्षा इसी जून महीने के 18 व 19 जून को होनी थी। आयोग ने बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा को स्थगित किया है।

जिसके बाद अब प्रदेश भर के छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। छात्रों ने आयोग का घेराव किया है। करीब साढ़े चार लाख तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। युवा मंच के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने आयोग एवं परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ नारेबाजी की है।

खबरों के मुताबिक, अब ये परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में कहा गया है कि दिनांक 18 व 19 जून 2025 को होने वाली लिखित परीक्षा आयोग के निर्णय के कम में अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा अगस्त में होगी। इस संबंध में परिक्षार्थी समाचरपत्रों में सूचना और आयोग की वेबसाइट www.upessc.up.gov.in पर दी जाएगी।

Advertisment

तीन साल से टाली जा रही है परीक्षा

बताते चलें कि आयोग करीब तीन सालों से परीक्षा को टाल रहा है। यह परीक्षा 2022 में ही आयोजित हो जानी थी। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3540 पदों और प्रवक्ता (पीजीटी) के 626 पदों पर भर्ती के लिए नौ जून 2022 को विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए थे।

इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 तय थी मगर फिर इसे अगले हफ्ते तक के लिए टाल दिया गया। जिसमें करीब कुल 14.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें पीजीटी के लिए 5.50 लाख व टीजीटी परीक्षा के लिए 9.69 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अब यह परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की जाएगी।

Latest Prayagraj News in Hindi Prayagraj Hindi Samachar Prayagraj News in Hindi Uppsc tgt pgt exam date 2025 uppsc news uppsc pgt exam pgt exam date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें