Advertisment

UP PCS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश में 9 PCS अफसरों का तबादला, डॉ. अलका वर्मा स्वास्थ्य विभाग निदेशक बनीं, देखें लिस्ट

UP PCS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 जुलाई 2025 को नौ प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में CDO, ADM और निदेशक स्तर के अफसरों की नई तैनाती की गई है।

author-image
UP Bureau
up-PCS-transfer-list-2025-nine-officers-transferred doctor alka verma director of health department UP zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में 9 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले
  • अरविंद मिश्रा बने सूचना विभाग के अपर निदेशक
  • डॉ. अलका वर्मा को मिली स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी
Advertisment

रिपोर्ट- आलोक राय 

UP PCS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 जुलाई 2025 को नौ प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल में कई जिलों के सीडीओ, एडीएम और निदेशक स्तर के अधिकारियों की तैनाती बदली गई है। यह बदलाव प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी और सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है। 

publive-image

सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अरविंद कुमार मिश्रा को अपर निदेशक, सूचना विभाग बनाया गया है। वहीं, विनोद कुमार गौड़ को मुख्य विकास अधिकारी (CDO), फर्रुखाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है।

यूपी में तबादला सूची 2025: देखें किसे कहां भेजा गया

अरविंद कुमार मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद से बनाए गए अपर निदेशक, सूचना विभाग

Advertisment

विनोद कुमार गौड़ उप सचिव, यूपी लोक सेवा आयोग प्रयागराज से बने सीडीओ फर्रुखाबाद

डॉ. अलका वर्मा प्रतीक्षारत अधिकारी को निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया

गौरव रंजन श्रीवास्तव बने उप सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज

Advertisment

अमित कुमार अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बहराइच से स्थानांतरित होकर बने अपर जिलाधिकारी द्वितीय, बहराइच

महेंद्र पाल सिंह बनाए गए एडीएम (नगर पूर्वी), लखनऊ

अविनाश चंद्र मौर्य नियुक्त एडीएम (वि/रा), औरैया

नरेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी मुरादाबाद से बने उप निदेशक, मंडी परिषद, लखनऊ

गरिमा स्वरूप संयुक्त निदेशक, बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय से स्थानांतरित होकर बनीं OSD, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, लखनऊ

Advertisment

क्यों खास है ये तबादला सूची?

उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पर प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए ऐसे तबादले करती है। इससे न सिर्फ अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियाँ मिलती हैं, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति भी आती है। 

UPPSC RO/ARO Exam: नकल रोकने के लिए यूपी एसटीएफ भी रखेगी पैनी नजर, नोडल अधिकारी रहेंगे तैनात, AI बेस होगी चेकिंग 

उत्तर प्रदेश में जुलाई को प्रस्तावित UPPSC RO/ARO Exam को पूरी शुचिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) और योगी सरकार ने कमर कस ली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

director UP PCS Transfer UP Transfer News Cheif development Officer Additional District Magistrate UPTansferNews2025 UP PCS Transfer News 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें