Advertisment

UP PCS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश में 9 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, ADM-SDM स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, देखें लिस्ट

UP PCS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए प्रशासनिक ढांचे में अहम बदलाव किया है। इस फेरबदल के तहत कई जिलों में उपजिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी स्तर पर नई तैनातियां की गई हैं।

author-image
Shaurya Verma
UP PCS Transfer 2025 9 PCS officers transferred zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में 9 पीसीएस अधिकारियों का तबादला
  • ADM व SDM स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल
  • पारदर्शिता व दक्षता के लिए नई तैनातियां
Advertisment

रिपोर्ट - आलोक राय 

UP PCS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश शासन ने आज 9 पीसीएस (PCS) अधिकारियों का तबादला करते हुए एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यह आदेश कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी (SDM), अपर जिलाधिकारी (ADM) और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, गति और दक्षता लाना है।

publive-image

प्रमुख तबादले

इस फेरबदल में राजेश कुमार को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सहकारी बांदा चीनी मिल संघ का प्रधान प्रबंधक नियुक्त किया गया है। वहीं कुमार धर्मेन्द्र, जो पहले इस पद पर थे, उन्हें अपर जिलाधिकारी (वि/रा), बांदा की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अतिरिक्त सालिक राम को नगर मजिस्ट्रेट रामपुर, और अतुल कुमार को उपजिलाधिकारी गाजीपुर के पद पर भेजा गया है।

Advertisment

लखनऊ परिषद से सम्बद्ध राजस्व अधिकारियों की नई पोस्टिंग:

शैलेन्द्र प्रताप – उपजिलाधिकारी, सुलतानपुर

अरुण कुमार – उपजिलाधिकारी, कौशाम्बी

संजय कुमार – उपजिलाधिकारी, फतेहपुर

प्रवीण द्विवेदी – उपजिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर

श्रीराम यादव – उपजिलाधिकारी, हापुड़

UP Police SI Promotion 2025: यूपी पुलिस में 48 SI को मिला प्रमोशन, बने इंस्पेक्टर, देखें पूरी लिस्ट

UP 48 Sub-Inspectors promotion list 2 sub-inspectors become inspectors in lucknow zxc

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आज एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला जब 48 उपनिरीक्षकों (SI) को प्रमोशन देकर निरीक्षक (Inspector) के पद पर पदोन्नत किया गया। यह आदेश पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि यह पदोन्नति उपयुक्त चयन वर्ष 2024 के अंतर्गत वरिष्ठता के आधार पर की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP PCS Transfer 2025: UPSDMTransfer2025 Uttar PradeshSub-District MagistrateTransfer UPDMTransferList UPTransferNews UPBureaucracyUpdate Municipal CorporationChange UPAdministration SDMTransferNewsHindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें