Advertisment

UP PCS Transfer 2025: यूपी में 66 PCS अधिकारियों का तबादला, रवि कुमार सिंह बने लखनऊ उपजिलाधिकारी, देखें पूरी लिस्ट

UP PCS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए 66 SDM का तबादला किया है। ये तबादले नगर निगमों, विकास प्राधिकरणों और राजस्व विभागों तक फैले हैं।

author-image
Shaurya Verma
_UP PCS Transfer 2025 66 PCS officers transferred zxc (1)

हाइलाइट्स

  • UP में 66 SDM का बड़ा प्रशासनिक तबादला
  • नगर निगमों में नए सहायक नगर आयुक्त नियुक्त
  • यूपी सरकार ने कई वरिष्ठ अफसरों को बदला
Advertisment

UP PCS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से 60 से अधिक उपजिलाधिकारियों (SDM) का तबादला किया है। यह तबादले प्रदेश के सभी ज़िलों को कवर करते हुए नगरीय निकायों, राजस्व प्राधिकरणों, और चकबंदी विभाग जैसे विभागों तक फैले हैं।

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

इस महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव में श्रद्धा पाण्डेय, प्रदुमन कुमार, जय प्रकाश यादव, अजीत कुमार सिंह, निशा श्रीवास्तव, ध्रुव नारायण यादव, और सत्यपाल सिंह जैसे कई वरिष्ठ अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

श्रद्धा पाण्डेय, वर्तमान में उपजिलाधिकारी आगरा थीं, अब सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम आगरा बनाई गई हैं।

Advertisment

प्रदुमन कुमार को कानपुर देहात से श्रावस्ती में उपजिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है।

रामेश्वर प्रसाद को सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ बनाया गया है।

निशा श्रीवास्तव को गोरखपुर से वाराणसी नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।

रवि कुमार सिंह को यूपीडा, लखनऊ में उपजिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है।

विकास सिंह, विराग करवरिया, बृज मोहन शुक्ला, और प्राची त्रिपाठी को नगर निगम लखनऊ और अन्य प्रमुख पदों पर स्थानांतरित किया गया है।

Advertisment

प्रभावी पदस्थापनियां और विभागीय जिम्मेदारियां:

नगर निगमों में सहायक नगर आयुक्त के रूप में नियुक्तियां: कानपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, झांसी, शाहजहांपुर, गोरखपुर, अलीगढ़, प्रयागराज आदि शहरों में

यमुना एक्सप्रेसवे और लखनऊ विकास प्राधिकरण में तैनाती

राजस्व परिषद, राहत आयुक्त और चकबंदी मुख्यालय जैसी इकाइयों में विशेष कार्याधिकारी की पोस्टिंग

Chandauli Hawala Money Seizure:चंदौली रेलवे स्टेशन पर GRP-RPF की बड़ी कार्रवाई, हवाला के ₹29.30 लाख के साथ युवक गिरफ्तार 

Advertisment

UP Chandauli 29 lakh rupees hawala money seizure GRP RPF joint operation DDU station zxc

उत्तर प्रदेश के चंदौली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF की संयुक्त कार्रवाई में हवाले के 29.30 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। जीआरपी और आरपीएफ को यह सफलता तब हांथ लगी जब गुरुमुखी एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को हवाला के 29 लाख 30 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP PCS Transfer 2025: UPSDMTransfer2025 Uttar PradeshSub-District MagistrateTransfer UPDMTransferList UPTransferNews UPBureaucracyUpdate Municipal CorporationChange UPAdministration SDMTransferNewsHindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें