Advertisment

UP PCS Training Batch 2025: 45 प्रशिक्षु पीसीएस अफसरों को मिली पहली तैनाती, ट्रेनिंग पूरी होते ही मिली बड़ी जिम्मेदारी

UP PCS Training Batch 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने UP PCS 2025 Training Batch के 45 प्रशिक्षु अधिकारियों को उनकी प्रथम नियुक्ति (First Posting) दे दी है।

author-image
anurag dubey
UP PCS Training Batch 2025: 45 प्रशिक्षु पीसीएस अफसरों को मिली पहली तैनाती, ट्रेनिंग पूरी होते ही मिली बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट- आलोक राय लखनऊ

UP PCS Training Batch 2025:उत्तर प्रदेश सरकार ने UP PCS 2025 Training Batch के 45 प्रशिक्षु अधिकारियों को उनकी प्रथम नियुक्ति (First Posting) दे दी है। लोक सेवा आयोग से चयनित ये युवा अधिकारी अब राज्य के विभिन्न जिलों में नायब तहसीलदार, एसडीएम, और अन्य प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं देंगे।

Advertisment

कहां-कहां हुई तैनाती

इन Newly Appointed PCS Officers in UP को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है। यह तैनाती उत्तर प्रदेश कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी कर की गई है। इन अधिकारियों को ज़िलों के Sub-Divisional Magistrate (SDM), Deputy Collector, और Block Development Officer (BDO) जैसे पदों पर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय उत्तर प्रदेश शासन (UP Government) द्वारा प्रशासनिक कार्यों को गति देने और अधिकारियों को फील्ड एक्सपीरियंस देने के उद्देश्य से लिया गया है।

सूची में टॉप अफसरों के नाम

अफसर का नामतैनाती का जिलापद
अंशिका वर्माप्रयागराजनायब तहसीलदार
आदित्य सिंहकानपुरSDM
मुस्कान खानवाराणसीBDO
रोहित तिवारीलखनऊडिप्टी कलेक्टर

क्या है प्रक्रिया

इन अधिकारियों को पहले LBSNAA और ATI (Administrative Training Institute) में ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में Revenue Administration, Law & Order, Public Service Delivery, और E-Governance पर विशेष ध्यान दिया गया। ट्रेनिंग के बाद उन्हें field attachment के जरिए जिलों में भेजा गया, जहां से अब उन्हें स्थायी पोस्टिंग दे दी गई है। UP Government Job 2025 के अनुसार, ये अधिकारी अब प्रशासनिक मशीनरी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। जनता से सीधे संवाद, भूमि विवाद निपटारा, चुनाव संचालन, आपदा प्रबंधन जैसे मामलों में इनकी भूमिका बेहद अहम होगी।

Advertisment
law & order Public Service Delivery UP PCS Officers Posting 2025 Latest UPPCS Posting News UP PCS Training Batch Officers Newly Appointed PCS Officers in UP UP Government Job Posting News PCS Officer First Posting List UPPSC PCS Training Complete SDM Posting in UP UP Civil Services Transfer List Revenue Administration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें