/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Zg5vKj0G-image-889x559-2.webp)
हाइलाइट्स
- 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों में से केवल 42.50% परीक्षा देने पहुंचे थे।
- परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1,435 परीक्षा केंद्र (Exam Centres) बनाए गए थे
- सभी जगहों पर बायोमेट्रिक द्वारा जांच की गई।
UP PCS Pre Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रतिष्ठित PCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में दो पालियों में संपन्न हुई। 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों में से केवल 42.50% परीक्षा देने पहुंचे। कड़ी सुरक्षा जांच के बीच ललितपुर, हाथरस और कानपुर में महिला अभ्यर्थियों से गहने व कलावा उतरवाए गए। सीतापुर में एक गर्भवती अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई, जिससे माहौल अफरा तफरी जैसा हो गया।
रविवार को पूरे प्रदेश में PCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 (UP PCS Pre Exam 2025) दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चली। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1,435 परीक्षा केंद्र (Exam Centres) बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले मेटल डिटेक्टर, पहचान पत्र (ID Card) और बायोमेट्रिक द्वारा जांच की गई।

सीतापुर में गर्भवती अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ी
सीतापुर (Sitapur) के GIC इंटर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा के दौरान लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की रहने वाली गर्भवती अभ्यर्थी जान्हवी (Janhvi) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, जान्हवी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए करीब 200 मीटर पैदल चलना पड़ा, जिसके चलते उन्हें पेट दर्द और घबराहट होने लगी। उनकी मां शीला देवी (Sheela Devi) ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र तक वाहन से जाने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे बेटी की तबीयत बिगड़ी। परीक्षा केंद्र स्टाफ ने तुरंत एम्बुलेंस (Ambulance) बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल (District Hospital) पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: NDA गठबंधन ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, इतने सीटों पर लड़ेगी BJP-JDU
महिला अभ्यर्थियों से गहने और कलावा उतरवाए गए
कई जिलों में चेकिंग इतनी सख्त रही कि महिला अभ्यर्थियों को धार्मिक प्रतीक तक उतारने पड़े। हाथरस (Hathras) में एक महिला अभ्यर्थी अनुपम ने पैर की बिछिया (Toe Ring) उतारने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि वह हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार इसे नहीं उतार सकती। इस पर चेकिंग टीम ने बिछिया पर टेप (Tape) लगा दिया। ललितपुर (Lalitpur) में महिला उम्मीदवारों से कान की बालियां (Earrings) उतरवाई गईं, जबकि कानपुर (Kanpur) में एक परीक्षार्थी को अंगोछा (Towel) ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों में पानी की बोतल (Water Bottle) तक ले जाने की मनाही रही।
परीक्षा में केवल 42.50% अभ्यर्थी हुए शामिल
UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) के मुताबिक, परीक्षा में 6.26 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन केवल 42.50% ही परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए AI निगरानी ड्रोन और CCTV कैमरे से परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी थी।
Bahraich Wolf Attack: 12 घंटे में पांच लोगों पर हमला, चार बच्चे घायल, गांवों में दहशत और रात्री पहरे से बढ़ी चिंता
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/T9C3MUeB-image-889x559-1.webp)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले में भेड़ियों (Wolves) के हमलों से दहशत का माहौल है। कैसरगंज (Kaisarganj) तहसील में दो भेड़ियों ने 12 घंटे में पांच लोगों पर हमला किया, जिनमें चार बच्चे और एक महिला घायल हुए। वन विभाग (Forest Department) ने एक भेड़िए को गोली मारकर घायल किया है और उसकी तलाश ड्रोन (Drone) और कैमरा ट्रैप (Camera Trap) से जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बचाव और नियंत्रण अभियान का आदेश दिया है। पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें