Advertisment

UP Panchayat Elections: पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन प्रक्रिया घोषित, 18 जुलाई से कार्यक्रम शुरू, 10 को आएगी अंतिम सूची

UP Panchayat Elections: राज्य निर्वाचन आयोग ने UP Panchayat Elections के लिए बहुप्रतीक्षित परिसीमन प्रक्रिया (delimitation process) का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

author-image
anurag dubey
UP Panchayat Elections: पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन प्रक्रिया घोषित, 18 जुलाई से कार्यक्रम शुरू, 10 को आएगी अंतिम सूची

हाइलाइट्स

  • पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन प्रक्रिया घोषित
  • शहरीकरण का असर, बदलेंगी पंचायतों की सीमाएं
  • लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित
Advertisment

UP Panchayat Elections:उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने UP Panchayat Elections के लिए बहुप्रतीक्षित परिसीमन प्रक्रिया (delimitation process) का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम 18 जुलाई से शुरू होगा और 10 अगस्त तक वार्डों की अंतिम सूची (final list) जारी कर दी जाएगी।

शहरीकरण का असर, बदलेंगी पंचायतों की सीमाएं

दरअसल, प्रदेश में नए नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगमों के सृजन के साथ-साथ मौजूदा शहरी क्षेत्रों के विस्तार (urban expansion) के कारण कई ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की सीमाएं प्रभावित हुई हैं। इन बदलावों को समायोजित करने के लिए आंशिक परिसीमन (partial delimitation) आवश्यक हो गया था। जिला पंचायतीराज विभाग द्वारा भेजे गए विस्तृत कार्यक्रम पर शासन ने अपनी मुहर लगा दी है, जिसके बाद अब प्रक्रिया को गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Basti Hospital Fraud Case: बस्ती में डॉक्टरों की शर्मनाक करतूत! 22 दिन तक मृत बच्चे का इलाज कर परिजनों से ठगे 2 लाख रुपय

Advertisment

पूरी समयसारिणी यहाँ देखें

  • 18 जुलाई से 22 जुलाई: ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण किया जाएगा। यह पहला महत्वपूर्ण चरण है जो आगामी वार्डों के लिए आधारशिला रखेगा।
  • 23 जुलाई से 28 जुलाई: ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची (proposed list) तैयार की जाएगी और उसका प्रकाशन किया जाएगा। यह वह चरण है जब जनता को प्रस्तावित बदलावों की जानकारी मिलेगी।
  • 29 जुलाई से 2 अगस्त: इन प्रस्तावित वार्डों पर आम जनता से आपत्तियां (objections) प्राप्त की जाएंगी। यह नागरिकों को अपनी राय और सुझाव देने का अवसर देगा।
  • 3 अगस्त से 5 अगस्त: प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण (disposal of objections) का कार्य पूरा किया जाएगा। इस दौरान सभी आपत्तियों पर विचार किया जाएगा और आवश्यक सुधार किए जाएंगे।
  • 6 अगस्त से 10 अगस्त: वार्डों की अंतिम सूची (final list of wards) का प्रकाशन किया जाएगा। यह वह सूची होगी जिसके आधार पर आगामी UP Panchayat Chunav संपन्न होंगे।यह परिसीमन प्रक्रिया आगामी पंचायत चुनावों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने में मदद करेगा। सभी संबंधित विभाग और नागरिक इस कार्यक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।

UP Poultry Scheme: यूपी में मुर्गी पालन के लिए 5 साल मुफ्त बिजली, कोई बिल नहीं, कितना मिलेगा लोन,सब यहां जानें

UP Poultry Scheme:  उत्तर प्रदेश को अंडा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को उद्यमी बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार ने ‘कुक्कुट विकास नीति 2022’ लागू की है। इस महत्वाकांक्षी नीति के तहत, मुर्गी फार्म स्थापित करने वाले उद्यमियों को पांच साल तक मुफ्त बिजली मिलेगी, जिसका कोई बिल भी नहीं देना होगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है जो इस क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi up panchayat elections up election delimitation up panchayat election update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें