UP Panchayat Elections: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections2025) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यूपी नए परिसीमन (Panchayat parisiman) में करीब 512 ग्राम पंचायतों को उनकी पंचायत व्यवस्था समाप्त कर दिया गया है, बता दें कि ये पंचायतें तीन जिलों की है।
जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट देवरिया, आजमगढ़ में सबसे ज्यादा 512 पंचायतों को खत्म किया गया है इसके साथ ही 11 ग्राम पंचायतों का गठन भी किया गया है। इसके परिणामस्वरूप, अगले साल होने वाले चुनाव में ग्राम प्रधानों की संख्या 58195 से घटकर 57694 हो जाएगी।
ग्राम पंचायतों की संख्या में बदलाव
उत्तर प्रदेश में शहरी क्षेत्र के विस्तार के कारण कई ग्राम पंचायतें समाप्त की गई हैं। देवरिया में सबसे ज्यादा 64 ग्राम पंचायतें खत्म हुई हैं, जबकि आजमगढ़ में 49 और प्रतापगढ़ में 46 ग्राम पंचायतें समाप्त की गई हैं। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी ग्राम पंचायतों की संख्या में कमी आई है, जिनमें अलीगढ़, अम्बेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, खीरी, कुशीनगर, लखनऊ, मथुरा, मऊ, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र और उन्नाव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बदले नियम, हफ्ते में सिर्फ 5 दिन होंगे शिव के दर्शन, जानें नए नियम
नई ग्राम पंचायतों का गठन
इसके अलावा, बस्ती में कोर्ट के आदेश से दो नई ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया है, जबकि आजमगढ़, बाराबंकी, फतेहपुर, गोरखपुर, हरदोई, प्रतापगढ़ और उन्नाव में एक-एक नई ग्राम पंचायत का गठन किया गया है। बहराइच में दो नए राजस्व ग्राम सृजित हुए हैं।
ग्राम पंचायतों की संख्या में बदलाव के कारण
ग्राम पंचायतों की संख्या में बदलाव के मुख्य कारण शहरी क्षेत्र के विस्तार और कोर्ट के आदेश हैं। शहरी क्षेत्र के विस्तार के कारण कई ग्राम पंचायतें शहर में शामिल हो गई हैं, जिससे उनकी संख्या में कमी आई है। इसके अलावा, कोर्ट के आदेश से नई ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया है।
UP PCS Training Batch 2025: 45 प्रशिक्षु पीसीएस अफसरों को मिली पहली तैनाती, ट्रेनिंग पूरी होते ही मिली बड़ी जिम्मेदारी
UP PCS Training Batch 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने UP PCS 2025 Training Batch के 45 प्रशिक्षु अधिकारियों को उनकी प्रथम नियुक्ति (First Posting) दे दी है। लोक सेवा आयोग से चयनित ये युवा अधिकारी अब राज्य के विभिन्न जिलों में नायब तहसीलदार, एसडीएम, और अन्य प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं देंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लि करें