/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1tLc5ICc-bansal-news-7.webp)
UP Panchayat Chunav 2026
UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में 2026 के पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। भले ही चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी योजना पर काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, चुनाव जनवरी या फरवरी 2026 में हो सकते हैं।
67 जिलों में बैलेट बॉक्स खरीदने के लिए ई-टेंडर
राज्य निर्वाचन आयोग ने 75 में से 67 जिलों में बैलेट बॉक्स की आपूर्ति के लिए ई-टेंडर प्रोसेस शुरू कर दी है। यह टेंडर प्रोसेस 6 जून से शुरू होगी और 9 जून को टेंडर खोले जाएंगे। इस काम के लिए बजट की व्यवस्था भी कर दी गई है। आयोग का लक्ष्य है कि अगले चार महीनों में यह प्रोसेस पूरी हो जाए।
यह भी पढ़ें- दबंग महिला डॉक्टर संगीता सिंह पर डिप्टी CM का आदेश भी बेअसर, स्वास्थ्य विभाग हुआ नतमस्तक!
जुलाई से वोटर लिस्ट का रिवीजन कैंपेन
वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए जुलाई 2025 से रिवीजन कैंपेन चलाया जाएगा। चुनाव से पहले दिसंबर 2025 तक वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने का प्लान है। इसके बाद सीटों के रिजर्वेशन की प्रोसेस शुरू की जाएगी।
पंचायत चुनाव का राजनीतिक महत्व
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव 2027 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। राज्य में लगभग 57,691 ग्राम पंचायतें, 826 ब्लॉक और 75 जिला पंचायतें हैं। पंचायत चुनावों में ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी आबादी हिस्सा लेती है, इसलिए राजनीतिक दलों की नजरें इन चुनावों पर टिकी हैं।
चुनाव अधिसूचना 45 दिन पहले होगी जारी
चुनाव से करीब 45 दिन पहले अधिसूचना (Notification) जारी की जाएगी। इस बार आयोग की कोशिश है कि सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाएं ताकि चुनाव प्रोसेस ठीक तरीके से पूरी हो सके। आयोग की सक्रियता से साफ है कि चुनावी हलचल आने वाले महीनों में और तेज़ हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Varanasi Solar Bus Stop: वाराणसी में बनेंगे 50 मॉडर्न बस शेल्टर, यात्रियों और टूरिस्ट को मिलेगी बड़ी सुविध
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें