/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tLoFyYki-RTO-के-न-झुकने-से-तिलमिलाए-विधायक-1.webp)
हाइलाइट्स
- 16 जुलाई 2025 से प्रदेशव्यापी मतदाता सूची संशोधन
- अगले साल अप्रैल-मई में हो सकते हैं पंचायत चुनाव
- 1 जुलाई से वार्ड परिसीमन सूची का प्रकाशन
UP Panchayat Election 2025: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंचने लगी है। राज्य निर्वाचन आयोग 16 जुलाई 2025 से प्रदेशव्यापी मतदाता सूची संशोधन अभियान शुरू करने की तैयारी में है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
अगले साल अप्रैल-मई में हो सकते हैं पंचायत चुनाव
पंचायतीराज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग की योजना के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के अप्रैल-मई में कराए जा सकते हैं। इसके मद्देनजर आयोग ने परिसीमन, आरक्षण और मतदाता सूची के अद्यतन का काम शुरू कर दिया है।
1 जुलाई से वार्ड परिसीमन सूची का प्रकाशन
नए नगर निकायों के गठन और पुराने निकायों की सीमा विस्तार के कारण जो ग्राम पंचायतें प्रभावित हुई हैं, उनके साथ संबंधित क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच किया जाएगा।
- 4 जुलाई से 8 जुलाई: आपत्तियों की प्रक्रिया
- 9 जुलाई से 11 जुलाई: आपत्तियों का निस्तारण
- 12 जुलाई से 14 जुलाई: अंतिम सूची का प्रकाशन
16 जुलाई से मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने की प्रक्रिया
सूत्रों के अनुसार, 16 जुलाई से राज्य भर में मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़े जा सकेंगे, मृत, स्थानांतरित या अपात्र लोगों के नाम हटाए जाएंगे, संशोधित सूचियों पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। जबकि वार्ड परिसीमन से जुड़ी प्रक्रियाएं जुलाई के पहले दो सप्ताह में पूरी कर ली जाएंगी। ऐसे में जो भी नागरिक पंचायत चुनाव में भाग लेना चाहते हैं, वे समय रहते अपनी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या संशोधित करवाने की प्रक्रिया पूरी करनी होंगी।
UP Monsoon Alert: मानसून ने बदला अपना मिजाज, लखनऊ में गरज-चमक, कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/npRoUuTX-RTO-के-न-झुकने-से-तिलमिलाए-विधायक-8-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश में 29 जून 2025 को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें