/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/OwycqitT-बड़ी-खबर-17.webp)
हाइलाइट्स
- पीएसी के दरोगा प्रमोशन पाकर बने इंस्पेक्टर
- उप निरीक्षकों का पीएसी में दलनायक के पद पर प्रमोशन
- 120 पीएसी उप निरीक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी
UP PAC Promotion: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी यानी पीएसी (PAC) में तैनात दरोगाओं को लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार था। आखिरकार आज 120 उप निरीक्षकों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Capture-212x300.webp)
इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति
पीएसी मुख्यालय (PAC Headquarters) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी 120 उप निरीक्षकों को इंस्पेक्टर (Inspector) पद पर पदोन्नति दी गई है। यह सभी अधिकारी अब दलनायक (Platoon Commander) के रूप में नई जिम्मेदारी निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: Husband killed Wife: पत्नी ने पति के लिए नहीं बनाई मनपसंद सब्जी तो हसुए से काट दिया गला, घंटो तक लाश के बैठा रहा
प्रमोशन आदेश जारी
प्रमोशन का आदेश औपचारिक रूप से पीएसी मुख्यालय से जारी किया गया है। इससे पहले कई महीनों से प्रमोशन लिस्ट का इंतजार किया जा रहा था। प्रमोशन के बाद संबंधित अधिकारियों को उनके नए पदस्थापन स्थलों पर भेजा जाएगा। इस फैसले से पीएसी में काम कर रहे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों का भी मनोबल बढ़ा है। प्रमोशन पाने वाले सभी अधिकारियों ने अपनी खुशी जताई और कहा कि अब और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Capturekkkk-218x300.webp)
प्रशासनिक स्तर पर अहम निर्णय
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रमोशन से न केवल अधिकारियों का मनोबल ऊंचा होता है बल्कि संगठन में कार्य क्षमता भी बढ़ती है। पीएसी जैसे बल में दलनायक का पद काफी अहम माना जाता है, क्योंकि इन्हीं की देखरेख में अलग-अलग यूनिट्स का संचालन होता है।
UPSRTC: दशहरा और दीपावली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपीएसआरटीसी की एसी बसों में 10% तक कम होगा किराया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/VEmbZTUz-बड़ी-खबर-15.webp)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को दशहरा (Dussehra) और दीपावली (Diwali) के मौके पर खास सौगात दी है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने घोषणा की है कि प्रदेश की सभी वातानुकूलित (AC) बस सेवाओं का किराया लगभग 10% तक घटा दिया गया है। यह फैसला अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। इस निर्णय से आम यात्रियों को न सिर्फ किफायती बल्कि आरामदायक सफर का फायदा मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें