हाइलाइट्स
- जून में मिल सकती है ₹3000 वृद्धा पेंशन
- योजना अब फैमिली आईडी से होगी लिंक
- 60+ बुजुर्गों को हर माह ₹1000 पेंशन
UP Old Age Pension Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 60 वर्ष से ज्यादा आयु के बुजुर्गों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए “वृद्धावस्था पेंशन योजना” शुरू की है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने ₹1000 की पेंशन दी जाती है, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें। सरकार इस पेंशन को राज्य और केंद्र के साझा प्रयास से वितरित करती है।
जून में आ सकती है पेंशन की अगली किस्त
योजना के तहत हर तीन महीने में एक बार पेंशन की राशि ट्रांसफर की जाती है। ऐसे में जून महीने में लाभार्थियों को ₹3000 की पेंशन मिल सकती है। कई जिलों में इस प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है।
फैमिली आईडी से लिंक होगी योजना
सरकार ने पेंशन प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब वृद्धा पेंशन योजना को फैमिली आईडी से जोड़ा जाएगा। इसके बाद लाभार्थियों के खाते में स्वचालित रूप से पेंशन की राशि भेजी जाएगी। यह कदम उन गड़बड़ियों को रोकने के लिए उठाया गया है, जहां मृतकों के नाम पर भी पेंशन निकाली जा रही थी।
यह हैं एलिजिबिलिटी की शर्तें
आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
आयु 60 से 150 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदक गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन व्यतीत करता हो।
ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 46,080 रुपये से अधिक न हो।
शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56,460 रुपये से अधिक न हो।
आवेदक किसी अन्य पेंशन योजना से लाभ न ले रहा हो।
कितनी मिलती है पेंशन?
आयु | राज्य हिस्सा | केंद्र हिस्सा | कुल पेंशन |
---|---|---|---|
60-79 वर्ष | ₹800 | ₹200 | ₹1000 |
80+ वर्ष | ₹500 | ₹500 | ₹1000 |
कैसे करें आवेदन?
ऑनलाइन आवेदन के लिए सरकारी वेबसाइट पर जाकर “वृद्धावस्था पेंशन” विकल्प चुनें और “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें। सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें।
जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
आय प्रमाण पत्र
उम्र का प्रमाण पत्र
लिस्ट और स्टेटस कैसे चेक करें?
यूपी वृद्धा पेंशन की लिस्ट और आवेदन का स्टेटस सरकारी पोर्टल पर चेक किया जा सकता है। यहां लाभार्थी अपना जनपद, विकासखंड और ग्राम पंचायत चुनकर सूची देख सकते हैं। आवेदन की स्थिति जानने के लिए रजिस्ट्रेशन ID और OTP के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
Agra Mudslide: राजस्थान-यूपी बार्डर पर मिट्टी धंसी, 4 की मौत, चंबल पाइपलाइन खुदाई बनी वजह, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
उत्तर प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर पर रविवार 29 जून की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव उत्तू के निवासी चंबल पाइपलाइन की खुदाई स्थल से पीली मिट्टी लेने गए थे। इसी दौरान राजस्थान के भरतपुर जिले के दौलतगढ़ गांव के पास मिट्टी की ढाय अचानक धंस गई, जिससे 10 से ज्यादा लोग दब गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें