Advertisment

UP OBC प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप: कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन!

how to register for UP OBC pre matric scholarship: उत्तर प्रदेश सरकार की प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत 9वीं और 10वीं क्लास के OBC छात्रों को ₹150 प्रति माह और ₹750 प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता दी जा रही है। यहां जाने एलिजिबिलिटी और एप्लीकेशन प्रोसेस।

author-image
Bansal news
UP OBC pre matric scholarship process

हाइलाइट्स

  • OBC छात्र के लिए यूपी सरकार का स्कॉलरशिप प्रोग्राम।
  • 150 रुपए महीना और 750 रुपए साल में मिलेंगे।
  • कक्षा 9 और 10 के छात्रों को मिलेगी फाइनेंशियल मदद।
Advertisment

UP OBC pre matric scholarship process: उत्तर प्रदेश सरकार OBC वर्ग के होनहार छात्रों के लिए एक खास योजना चला रही है। सरकार ने इस स्कीम का नाम 'OBC प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप' रखा है। इस योजना के तहत यूपी सरकार कक्षा 9 और 10 के छात्रों को फाइनेंशियल मदद दे रही है।

इस राशि से OBC वर्ग के बच्चे बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। अगर आप भी इस स्कॉलरशिप का फायदा उठाना चाहते हैं तो यहां जाने अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस।

क्या हैं Scholarship के लाभ?

₹150/- प्रति माह (अधिकतम 10 महीनों के लिए)
₹750/- प्रति वर्ष (आवासीय छात्रों के लिए)

Advertisment

स्कॉलरशिप की एलिजिबिलिटी

छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला हो।
छात्र अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग का होना चाहिए।
वे छात्र एलिजिबिल होंगे जिनके माता-पिता की साल की कमाई ₹2,00,000/- से ज्यादा न हो।
एक परिवार के सभी बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
छात्र की उम्र 12 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए (1 जुलाई से)।

ये खबर भी पढ़ें- EPFO का बड़ा अपडेट, जुड़ गए 15 नए बैंक; अब 32 बैंकों के जरिए जमा कर सकेंगे PF, देखें पूरी लिस्ट

ये है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टूडेंट ऑप्शन के तहत रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

Advertisment

उपयुक्त कैटेगिरी का चयन करें

OBC श्रेणी
SC/ST/सामान्य श्रेणी
अल्पसंख्यक श्रेणी
माता-पिता की अस्वच्छ पेशे से जुड़े बच्चों के लिए विशेष श्रेणी.

आगे का ऑप्शन चुनें

प्री-मैट्रिक (Fresh) विकल्प चुनें।
आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन जमा करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करें।

लॉगिन प्रोसेस

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टूडेंट ऑप्शन के तहत फ्रेश लॉगिन पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
डिजीलॉकर वेरिफिकेशन पूरा करें.
आवेदन पत्र भरें (व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण).
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
NPCI वेरिफिकेशन पूरा करें.
एप्लीकेशन डाउनलोड करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ संस्थान में जमा करें।

Advertisment

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

पिछले एग्जाम की मार्कशीट
कास्ट सर्टिफिकेट
परिवार की इनकम सर्टिफिकेट
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
फीस की रसीद
एनरोलमेंट नंबर
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो

UP Dowry Protest Case: 40 घंटे के धरने के बाद नवविवाहिता शालिनी को मिली ससुराल में एंट्री

OBC Pre Matric Scholarship-Uttar Pradesh UP OBC pre matric scholarship process UP OBC pre matric scholarship last date UP OBC pre matric scholarship release date UP OBC pre matric scholarship amount UP OBC pre matric scholarship application form how to register for UP OBC pre matric scholarship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें