Advertisment

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में बेटे ने अपने ही पिता को उतारा मौत घाट, बीमा के पैसों के लिए ले ली जान

UP Crime News: जीवन बीमा की रकम के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बेटे ने अपने पिता की जान ले ली।

author-image
Vishalakshi Panthi
crime news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां, एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। आरोपी ने पिता को चाकू से मारकर मौत घाट उतार दिया। यही नहीं किसी को शक न हो इसलिए खुद को भी चाकू मार लिया। इसके बाद खुद पिता की किसी अज्ञात ने हत्या कर दी ऐसी शिकायत दर्ज कराई। 

Advertisment

पैसों के लिए पिता की हत्या

पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही हमने छानबीन शुरू की। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कातिल का कोई पता नहीं चला। संदेह के आधार पर जब हमने उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ कि तो सारा सच सामने आ गया। आरोपी संतोष ने पिता प्रकाश के नाम की बीमा राशि हड़पने के लिए खुद को अनाथ कर लिया। इसके बाद 50 लाख के बीमा की राशि बीमा कम्पनी से ले ली और होम और पर्सनल लोन का कर्ज माफ करा लिया।

तीन महीने में निकाली पूरी रकम 

हत्या के बाद संतोष ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और सिर्फ तीन महीनों में 50 लाख रुपये का बीमा क्लेम अपनी मां के खाते में ट्रांसफर करवा लिया। मृतक के भाई गिरधारी उर्फ गुड्डू और मां को भी इसकी भनक नहीं लगने दी। बैंक से पिता के नाम पर लोन माफ करवाने के डॉक्यूमेंट बता कर मां के अंगूठे छाप लेकर बीमा क्लेम की मिली पूरी राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली।

पिता ने मां और अपने नाम कराया था बीमा

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता प्रकाश ने अपने और मां के नाम पर 25-25 लाख का जीवन बीमा कराया था। इसकी जानकारी मुझे जैसे ही लगी मैंने पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्लानिंग के चलते आरोपी पिता के साथ दिल्ली गया और घर से सब्जी काटने वाला चाकू बैग में रख कर ले गया। दिल्ली से लौटते समय सिकंदराबाद के गांव बिशवाना के पास संतोष ने खेत के पास स्कूटी रोकी और पीछे से पिता पर चाकू से हमला कर दिया।

Advertisment

बरेली में उड़ा गैस एजेंसी गोदाम: सिलेंडर फटने से हुआ धमाका, दहल गया पूरा इलाका, 500 मीटर दूर गिरे टुकड़े

Bareilly Gas Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव मांगनापुर में रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार 24 मार्च दोपहर करीब डेढ़ बजे सिलेंडर फटने से आग लग गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

UP Crime News noida crime news Son Killed Father For Insurance Money
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें