Advertisment

UPSC Prelims 2025: फिजिक्स-मैथ के सवालों ने घुमाया दिमाग, कैंडिडेट्स ने शेयर किया एक्सपीरियंस

UPSC Prelims 2025: परीक्षा नोएडा और गाजियाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच दो पालियों में सम्पन्न हुई। कैंडिडेट्स को फिजिक्स और मैथ के कठिन सवालों ने खासा परेशान किया।

author-image
Bansal news
UP Noida Ghaziabad UPSC Prelims Exam 2025 reached examination centre zxc

हाइलाइट्स

  • यूपीएससी प्रीलिम्स नोएडा-गाजियाबाद में सम्पन्न
  • फिजिक्स-मैथ के कठिन सवालों से कैंडिडेट्स हुए परेशान
  • परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी भीड़ से सड़कें रहीं जाम
Advertisment

UPSC Prelims 2025: यूपीएससी (UPSC) की बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को पूरे देश के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। नोएडा में कुल 44 और गाजियाबाद में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां हजारों कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई — पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चली।

फिजिक्स और मैथ ने बढ़ाई मुश्किलें

कैंडिडेट्स ने परीक्षा के बाद बताया कि इस बार का पेपर कठिन था, खासतौर पर फिजिक्स और गणित के सवालों ने उन्हें परेशान कर दिया। नोएडा सेक्टर 62 स्थित एक निजी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आए कैंडिडेट्स ने बताया कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थे, लेकिन फिजिक्स ने सोचने पर मजबूर कर दिया। गाजियाबाद से आईं माही ने कहा, “पेपर अच्छा था, लेकिन फिजिक्स के सवाल उम्मीद से ज्यादा कठिन थे, जिससे समय बर्बाद हुआ।”

नोएडा के निवासी सुधांशु ने भी कहा कि इस बार फिजिक्स और मैथ के सवालों ने खासा परेशान किया, जबकि पिछले वर्षों की तुलना में ऐसे सवाल कम देखे जाते थे। वहीं, दिल्ली की इशिका, जिन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली थी, ने बताया कि उन्हें शुरुआत में परेशानी हुई, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।

Advertisment

GS सरल, बायो आसान: प्रिया

नोएडा की प्रिया ने कहा कि फिजिक्स के सवाल काफी एडवांस लेवल के थे, जबकि बायोलॉजी और जनरल स्टडीज (GS) के प्रश्न अपेक्षाकृत सरल थे। कई अभ्यर्थियों ने यह भी स्वीकारा कि फिजिक्स में समय ज्यादा लग गया, जिससे अन्य प्रश्नों पर उतना ध्यान नहीं दे सके।

सेंटर के बाहर जाम, यातायात प्रभावित

पहली शिफ्ट की समाप्ति के बाद सेक्टर 62 स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे आसपास की सड़कें जाम हो गईं। करीब 20 मिनट तक वाहन जाम में फंसे रहे। रोड किनारे खड़े वाहनों की लंबी कतार भी ट्रैफिक जाम का प्रमुख कारण बनी।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

गाजियाबाद में आयोजित परीक्षा के दौरान सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, सात जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 51 एलआईओ की तैनाती की गई थी। महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया था।

Advertisment

Ghaziabad Accident: गाज़ियाबाद में दर्दनाक हादसा, ACP ऑफिस की छत गिरने से सब-इंस्पेक्टर की मौत, NCR में मची तबाही

दिल्ली-एनसीआर में देर रात आए तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश ने कहर बरपा दिया। सबसे बड़ा हादसा गाजियाबाद के लोनी इलाके में हुआ, जहां ACP अंकुर विहार ऑफिस की छत गिरने से सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय वे कार्यालय में सो रहे थे, तभी अचानक छत का हिस्सा उनके ऊपर आ गिरा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ghaziabad News UPSC CSE Prelims 2025 UPSC Prelims 2025 Upsc prelims exam 2025 upsc prelims exam upsc cse prelims exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें