हाइलाइट्स
- नोएडा में कोरोना का पहला मामला, 55 वर्षीय महिला संक्रमित
- यूपी में अब तक 5 कोविड मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
- सीएम योगी ने JN.1 वेरिएंट पर की समीक्षा बैठक, सतर्कता के निर्देश
Covid Case in Noida: देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा है। प्रदेश में अब तक 5 कोविड मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के सेक्टर-110 निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला में कोविड के लक्षण पाए गए थे। महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित महिला को आइसोलेशन में रखा गया है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।
सीएमओ ने जारी की कोविड एडवाइजरी
कोरोना के मामले को देखते हुए सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। अस्पतालों को पर्याप्त ऑक्सीजन स्टॉक, बेड की व्यवस्था और मेडिकल स्टाफ की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एक एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि जिस भी व्यक्ति को बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो रही है, वह तुरंत कोविड टेस्ट कराए।
सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
कोविड के नए उप-वेरिएंट JN.1 को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना को लेकर घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन सतर्कता और निगरानी बनाए रखना जरूरी है।
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की ओर से अभी कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है, लेकिन थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड के मामलों को देखते हुए प्रदेश में सतत निगरानी की आवश्यकता है।
प्रदेश सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है। आमजन से अपील की गई है कि वे मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें और स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें।
लखनऊ DM ऑफिस में भ्रष्टाचार: कलेक्ट्रेट महिला कर्मचारी 12 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, वेरिफिकेशन के लिए मांगी घूस
राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट) में तैनात एक महिला कर्मचारी को शनिवार को विजिलेंस टीम ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला का नाम चंद्रमाला पटेल है, जो पेंशन अनुभाग की हेल्प डेस्क पर तैनात है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें