Advertisment

Noida Viral Video: चलती बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी, नोएडा एक्सप्रेसवे पर कपल का वीडियो वायरल, 53,500 का चालान

Noida Viral Video: नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक पर रोमांस करना एक कपल को महंगा पड़ गया। वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक पर ₹53,500 का जुर्माना लगाया।

author-image
Shaurya Verma
UP Noida Couple making love on Noida expressway police issued challan Rs 53500 news zxc

हाइलाइट्स

  • चलती बाइक पर रोमांस, ₹53,500 का चालान
  • बिना हेलमेट, खतरनाक ड्राइविंग पर जुर्माना
  • नोएडा पुलिस ने कपल की पहचान शुरू की
Advertisment

Noida Viral Video: नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक पर रोमांस कर रहा एक प्रेमी जोड़ा अब मुसीबत में फंस गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने पुलिस और प्रशासन का ध्यान खींचा, जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक पर कुल ₹53,500 का भारी-भरकम चालान ठोंक दिया है।

आपत्तिजनक स्थिति में बाइक चलाना पड़ा महंगा

यह वीडियो करीब 20 सेकेंड का है, जिसमें एक युवक बाइक चला रहा है और उसके सामने युवती उससे लिपटी हुई बैठी है। दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और एक्सप्रेसवे पर इस तरह से खतरनाक तरीके से बाइक चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने जैसा है।

भारी जुर्माना चुकाना पड़ा

वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइक मालिक पर भारी जुर्माना लगाया। जांच में सामने आया कि चालक ने बिना हेलमेट बाइक चलाने, यातायात नियमों की अनदेखी, खतरनाक ड्राइविंग और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे कई नियमों का उल्लंघन किया।

Advertisment

पुलिस कार्रवाई में जुटी

नोएडा पुलिस अब बाइक चालक और वीडियो में दिख रही युवती की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें समाज में गलत संदेश देती हैं और कानून के खिलाफ हैं।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि कानून सभी के लिए एक समान है, और इस तरह की लापरवाह हरकतों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

UP Electricity Bill Hike: यूपी में बिजली दरों में 45% तक बढ़ोतरी की तैयारी, नया कनेक्शन लेना भी होगा महंगा 

Advertisment

UP Electricity Rate increase by 45 in village 40 in urban new connection costly zxc

उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी की तैयारी ने उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ा दी है। पावर कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग में संशोधित प्रस्ताव दाखिल कर बिजली दरें 35 से 45 फीसदी तक बढ़ाने की मांग की है। साथ ही गुपचुप तरीके से निजीकरण पर परामर्श का मसौदा भी आयोग को सौंपा गया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Uttar Pradesh UP News Yamuna Expressway Noida News UP Crime News noida viral video Challan of Rs 53500 issued Noida Traffic Police UP Traffic Police Highway Couple Ride Noida expressway viral video Noida couple making love on expressway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें