हाइलाइट्स
- सेक्टर-164 बनेगा सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब
- सेक्टर-145 में होगा 122 करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास
- नोएडा में पीपीपी मॉडल पर बनेंगे 5 और 7 स्टार होटल
Noida Authority Board Meeting: उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी नोएडा के विकास को गति देने के लिए शनिवार को नोएडा अथॉरिटी की 218वीं बोर्ड बैठक में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से की। इस बैठक में कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जो शहर के विकास की दिशा में बेहद अहम माने जा रहे हैं।
सेक्टर-164 बनेगा सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब
नोएडा के सेक्टर-164 को मोबाइल और सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित करने की योजना को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 6 बड़े प्लॉट्स इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के लिए आरक्षित किए गए हैं। इससे नोएडा तकनीकी और औद्योगिक निवेश के केंद्र के रूप में और मजबूत होगा।
सेक्टर-145 में 122 करोड़ की लागत से होगा विकास
सेक्टर-145 में सड़क, नाला, सीवर और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 122 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही 315 करोड़ रुपये की लागत से तीन 220 केवीए ट्रांसमिशन उपकेंद्रों का निर्माण भी किया जाएगा।
जर्जर आवासीय भवनों के लिए नई रीडेवलपमेंट पॉलिसी
नोएडा में 1980 से 2000 के बीच बने ग्रुप हाउसिंग, श्रमिक कुंज और अन्य आवासीय कॉलोनियों की जर्जर हालत को देखते हुए उन्हें पुनर्विकसित करने के लिए नई नीति तैयार की जाएगी। बोर्ड ने इस पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके तहत डेवलपर की नियुक्ति, पुनर्विकास के नियम, जुर्माना और पुनर्स्थापन की प्रक्रिया तय की जाएगी।
5 और 7 स्टार होटल निर्माण को मिली हरी झंडी
नोएडा में 5 और 7 स्टार होटल की भारी कमी को देखते हुए अब पीपीपी मॉडल पर लग्जरी होटलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए योजना को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और कॉर्पोरेट गतिविधियों को देखते हुए यह निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
फ्लैट रजिस्ट्री में तेजी और बिल्डर परियोजनाओं की रिपोर्ट पेश
बैठक में जीरो पीरियड पॉलिसी की स्थिति पर रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें बताया गया कि 57 बिल्डर परियोजनाओं में से 34 ने इस योजना का लाभ उठाया है और अब तक 543.45 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। इससे 4777 फ्लैट रजिस्ट्री संभव हो पाएगी, जिसमें 3125 फ्लैट बायर्स को अब तक रजिस्ट्री मिल चुकी है।
भविष्य की योजनाएं और प्लॉट आवंटन
प्राधिकरण जल्द ही औद्योगिक, संस्थागत, आवासीय भूखंड एवं ग्रुप हाउसिंग विभाग की योजनाओं के लिए नई स्कीम और ब्रोशर भी जारी करेगा। इससे शहर में निवेश और आवासीय सुविधा दोनों को बल मिलेगा।
UP Police Recruitment: 15 जून को गृहमंत्री अमित शाह देंगे 60,244 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
लखनऊ में 15 जून को एक ऐतिहासिक और भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित 60,244 नव नियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें