UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ के घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दारा सिंह चौहान बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं।
पहले बीजेपी से दिया था इस्तीफा
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की थी। समाजवादी पार्टी के टिकट पर ही दारा सिंह चौहान ने घोसी सीट पर जीत दर्ज की थी। दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से यूपी के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
2024 की तैयारी
दारा सिंह चौहान पूर्वांचल की एक सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वे मऊ या घोसी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि दारा सिंह चौहान योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थे। लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी छोड़कर सपा में जाने वाले तीन मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी के साथ दारा सिंह चौहान भी शामिल थे।
अखिलेश से नाराज हैं कई विधायक
पिछले दिनों ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया था कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक और सांसद हमारे और भाजपा के संपर्क में हैं। कई इनमें से अखिलेश यादव के रवैये से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि सपा के कई विधायक और सांसद दल छोड़कर कुछ सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं, कुछ हैं जो लोकसभा का टिकट चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: कांग्रेस पार्टी के नए PCC चीफ दीपक बैज, आज लेंगे प्रदेश अध्यक्ष का चार्ज
Delhi ITO Flood News: दिल्ली के ITO में ऐसा क्या हुआ कि भर गया इतना पानी, जानें विस्तार से
UP News, Samajwadi Party, Dara Singh Chauhan, Vidhan Sabha Member, MLA Resign, UP BJP, Uttar Pradesh, Election 2024, यूपी समाचार, समाजवादी पार्टी, दारा सिंह चौहान, विधानसभा सदस्य, विधायक का इस्तीफा, यूपी भाजपा, उत्तर प्रदेश, चुनाव 2024