मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्कूल जा रहे 10 बच्चों को रेबीज से संक्रमित के कुत्ते ने काट लिया। घटना की जानकारी शनिवार को प्राप्त हुई। ग्राम प्रधान मुबारक अली ने बताया कि घटना कैराना पुलिस थानांतर्गत जहानपुर गांव में शुक्रवार को हुई जब संक्रमित कुत्ते ने बच्चों को काट लिया। उन्होंने कहा कि चार बच्चों – सादिक (चार साल), महक (चार साल), इंशा (10 साल) और श्याम (सात साल) को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में आक्रोशित गांववालों ने कुत्ते को मार दिया।
Delhi Election Exit Poll: आ गया दिल्ली का एग्जिट पोल, बीजेपी की बनेगी सरकार या AAP की होगी वापसी, अनुमान देख चौंक जाएंगे
Delhi Election Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला एग्जिट पोल सामने आ गया है। चाणक्य के पोल में देश...