Advertisment

UP News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में, जानें राज्य के मौसम का हाल

UP News: उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के 426 गांव वर्तमान समय में बाढ़ की चपेट में हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षा जनित हादसों...

author-image
Bansal news
UP News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में, जानें राज्य के मौसम का हाल

UP News: उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के 426 गांव वर्तमान समय में बाढ़ की चपेट में हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षा जनित हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त प्रदेश के 12 जिले- अलीगढ़, बिजनौर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली के 426 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

Advertisment

इन जिलों के कई गांव प्रभावित

इसके अनुसार बाढ़ के कारण 39216 लोगों के जीवन पर असर पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ से सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले प्रभावित हैं, जहां क्रमशः 187 और 104 गांव में बाढ़ का कहर है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 8062 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है।

चार लोगों की मौत

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षा जनित हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। वाराणसी, बिजनौर, श्रावस्ती और कानपुर देहात में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी कचला ब्रिज (बदायूं) में और यमुना प्रयाग घाट (मथुरा) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

इसके अलावा गंगा नदी का जलस्तर नरौरा (बुलंदशहर) और फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) में, शारदा का जलस्तर पलिया कलां (लखीमपुर खीरी) में और यमुना का जलस्तर आगरा में खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कई स्थानों पर वर्षा हुई।

Advertisment

11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान नजीबाबाद (बिजनौर) में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा नगीना (बिजनौर) में सात मीरगंज और बहेड़ी (बरेली) में पांच-पांच सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: 

Mahendra Singh Dhoni: धोनी के पास है बाइक का शानदार कलेक्शन, वायरल हुआ वीडियो

Shivraj Cabinet Decisions: लाड़ली बहना योजना में बदला नियम! अब इतनी जमीन होने पर भी मिलेगा लाभ!! 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू

Advertisment

IND W vs BAN W 2nd ODI: वनडे इंटरनेशनल महिला किक्रेट के दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Gmail Hacks: अगर जीमेल स्टोरेज हो गया है फुल तो करें, ये काम मिलेगा 4000 GB मुफ्त स्टोरेज

कौन थे Nelson Mandela ? जिन्हे पूरी दुनिया आज याद कर रही है

UP News Uttar Pradesh Latest news Muzaffarnagar UP Flood saharanpur UP Flood News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें