UP News: उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के 426 गांव वर्तमान समय में बाढ़ की चपेट में हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षा जनित हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त प्रदेश के 12 जिले- अलीगढ़, बिजनौर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली के 426 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
इन जिलों के कई गांव प्रभावित
इसके अनुसार बाढ़ के कारण 39216 लोगों के जीवन पर असर पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ से सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले प्रभावित हैं, जहां क्रमशः 187 और 104 गांव में बाढ़ का कहर है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 8062 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है।
चार लोगों की मौत
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षा जनित हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। वाराणसी, बिजनौर, श्रावस्ती और कानपुर देहात में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी कचला ब्रिज (बदायूं) में और यमुना प्रयाग घाट (मथुरा) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
इसके अलावा गंगा नदी का जलस्तर नरौरा (बुलंदशहर) और फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) में, शारदा का जलस्तर पलिया कलां (लखीमपुर खीरी) में और यमुना का जलस्तर आगरा में खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कई स्थानों पर वर्षा हुई।
11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान नजीबाबाद (बिजनौर) में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा नगीना (बिजनौर) में सात मीरगंज और बहेड़ी (बरेली) में पांच-पांच सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:
Mahendra Singh Dhoni: धोनी के पास है बाइक का शानदार कलेक्शन, वायरल हुआ वीडियो
Gmail Hacks: अगर जीमेल स्टोरेज हो गया है फुल तो करें, ये काम मिलेगा 4000 GB मुफ्त स्टोरेज