लखनऊ। दीपावली पर UP News प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जी हां अगर आप भी इस श्रेणी में आते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल इसी कड़ी में योगी सरकार (Yogi Government) ने मलिन बस्तियों में रहने वालों को दीपावली (Diwali) पर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार के इस प्लान के अनुसार सरकारी व नजूल की जमीनों पर बसी मलिन बस्तियों में रहने वालों को योगी सरकार अब उसी स्थान पर मल्टी स्टोरी भवन बनाकर पक्के मकान देगी। जिसमें आप इस मकान के आवंटन के लिए केवल 1000 रुपये खर्च करके फायदा ले सकते हैं।
गुजरात की तर्ज पर बनाई गई योजना
दरअसल गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नगर विकास विभाग द्वारा रखे गए उत्तर प्रदेश स्व स्थाने मलिन बस्ती पुनर्विकास नीति-2021 प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। योगी सरकार चाहती है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में मलिन बस्तियों में लोग झोपड़ी डाल कर रहने को मजबूर हैं। नगर निगम विभाग द्वारा यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयार किया गया है। जिसे गुजरात की तर्ज पर बनाया गया है। जिसमें मलिन बस्तियों में रहने वालों को पक्के मकान बनाकर देने का प्रस्ताव है। इस योजना को विस्तार देने के लिए जिसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सक्षम प्राधिकारी का गठन होगा। इसी के साथ नगर निगमों में मंडलायुक्तों और पालिका परिषद और नगर पंचायतों में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी।