गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया। उन्होने कहा कि अगर कोई राज्य में महिलाओं को परेशान करने जैसा अपराध करता है, तो ‘यमराज’ अगले चौराहे पर उसका इंतजार कर रहे होंगे।
बता दें कि आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले में 343 करोड़ रुपये की 76 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद यह टिप्पणी की है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 35 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 41 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में सड़कें, जल निकासी व्यवस्था, सीवेज प्रबंधन और ट्रॉमा सेंटर और संग्रहालय जैसी सार्वजनिक सुविधाएं शामिल हैं।
सुरक्षा के लिए है कानून- सीएम
आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कानून सुरक्षा के लिए है और अगर किसी ने महिलाओं को परेशान करने जैसा अपराध किया है, तो ‘यमराज’ अगले चौराहे पर उसका इंतजार कर रहे होंगे।
अंबेडकर नगर में हुई घटना के बाद दिया बयान
अंबेडकर नगर जिले के हसवर क्षेत्र में दो बदमाशों के दुपट्टा खींचने के कारण साइकिल से सड़क पर गिरी एक छात्रा की बगल से गुजर रही एक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मौत हो गयी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री की टिप्पणी आई है।
शुक्रवार रात को हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीएम ने कानून और व्यवस्था के लिए एक मजबूत कानूनी प्रणाली के महत्व का उल्लेख किया। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि किसी को भी व्यवस्था को बाधित करने के लिए कानून का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाए।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त- सीएम
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार के साथ नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं तो विकास परियोजनाओं में बाधा डालने वाले लोग बेनकाब हो जाएंगे।
सरकार विकास परियोजनाओं में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ”विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले छह वर्षों में गोरखपुर विकास और प्रगति का प्रतीक बनकर उभरा है।‘’
सीएम ने की रामगढ़ताल झील की प्रशंसा
उन्होंने गोरखपुर की रामगढ़ताल झील की प्रशंसा की और उसे कश्मीर की झीलों से बेहतर बताया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ सफाई कर्मियों के साथ-साथ आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें:
Bhopal Metro: मेट्रो के कोच देर रात पहुंचे भोपाल, कल शुरू होगा ट्रायल रन
कर्नाटक में शुरू हुई तीन और डिप्टी सीएम की नियुक्ति की कवायद, पढ़ें पूरी खबर
Business Tips: अपनाईये ये नया बिज़नेस आईडिया, मार्किट में बढ़ती डिमांड दिलाएगी सफलता
All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा, महिला आरक्षण विधेयक लाने पर दिया जोर
UP News, CM Yogi Adityanath, CM Yogi, Gorakhpur News, यूपी न्यूज, सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी का बयान, गोरखपुर न्यूज