UP News: महराजगंज जिले के बरगदवा थाना इलाके में पुलिस ने बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 किलोग्राम चरस बरामद किया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 9.6 करोड़ रुपये बताई जाती है।
यह भी पढ़ें: PM Modi: पापुआ न्यू गिनी पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर किया स्वागत, देखें वीडियो
विशेष जांच दल को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने रविवार को बताया कि एक विशेष जांच दल ने गुप्त सूचना के आधार पर फरेंदा मार्ग, सिसवा अमहवा मोड़ के पास दो लोगों को पकड़ा और 16 किलोग्राम चरस बरामद किया, जिसे दो बैग में रखा गया था।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन आ सकती है पीएम किसान की किस्त
दोनों युवक मादक पदार्थ के आपूर्ति वाहक
उन्होंने कहा कि एक आरोपी दीपेंद्र बहादुर (28) नेपाल का निवासी है, जबकि जीवन (25) नामक दूसरा आरोपी महराजगंज जिले के बरगदवा का रहने वाला है। पुलिस ने संदेह जताया है कि पकड़े गए दोनों युवक मादक पदार्थ के आपूर्ति वाहक हैं लेकिन यह रैकेट कहीं और से संचालित किया जा रहा है।
एक अन्य सदस्य भागने में सफल
पुलिस पूछताछ में गिरोह के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। अधिकारी ने कहा कि गिरोह का एक अन्य सदस्य भागने में सफल रहा और उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:
MP News: राष्ट्रीय पक्षी के साथ बर्बरता, पंख नोचते दिखे शख्स, देखें वीडियो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर से करेंगी चुनावी शंखनाद