Advertisment

UP News: राज्यपाल को बदायूं के SDM ने जारी किया समन, राजभवन में मचा हड़कंप

UP News: बदायूं के एक एसडीएम द्वारा प्रदेश के राज्यपाल के नाम पर समन जारी कर उन्हें अदालत में पेश होने का आदेश देने का मामला सामने आया है।

author-image
Bansal news
UP News: राज्यपाल को बदायूं के SDM ने जारी किया समन, राजभवन में मचा हड़कंप

UP News: बदायूं के एक उप जिलाधिकारी सदर (एसडीएम) द्वारा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम पर समन जारी कर उन्हें अदालत में पेश होने का आदेश देने का मामला सामने आया है।

राज्यपाल को समन जारी

बदायूं के जिलाधिकारी (डीएम) मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि राज्यपाल के सचिवालय का एक पत्र उनके कार्यालय में प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था कि एसडीएम सदर (न्यायिक) विनीत कुमार की अदालत से सीआरपीसी की धारा 144 के तहत राज्यपाल को समन जारी किया गया था।

badaun sdm issued summons to the governor anandiben patel ordered her to appear in the court- बदायूं के SDM ने गवर्नर आनंदीबेन पटेल को समन जारी कर दिया

राज्यपाल के विशेष सचिव ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने 16 अक्टूबर को भेजे गये पत्र में जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर दिलाया था कि राज्यपाल को समन या नोटिस जारी नहीं किया जा सकता और यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी को बताया जाए कि यह धारा 361 का उल्लंघन है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Image

डीएम ने बताया कि सदर तहसील के एसडीएम विनीत कुमार को राज्यपाल कार्यालय (राजभवन) के पत्र और चेतावनी से अवगत करा दिया गया है।

ये था पूरा मामला

मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सदर तहसील के लोड़ा बहेड़ी गांव के चंद्रहास ने जमीन से जुड़े एक मामले में एक व्यक्ति और राज्यपाल को पक्षकार बनाते हुए सदर तहसील के एसडीएम की अदालत में याचिका दायर की थी।

चंद्रहास ने आरोप लगाया कि उसकी चाची कटोरी देवी की संपत्ति उनके एक रिश्तेदार ने अपने नाम दर्ज करा ली। इसके बाद में उसे लेखराज के नाम बेच दिया। कुछ दिन बाद बदायूं बाईपास स्थित ग्राम बहेड़ी के समीप उक्त जमीन के कुछ हिस्से का शासन द्वारा अधिग्रहण किया गया था।

इस याचिका पर एसडीएम (न्यायिक) विनीत कुमार की अदालत से सात अक्टूबर को राज्य संहिता की धारा 144 के तहत जमीन खरीदने वाले व्यक्ति और राज्य के राज्यपाल के नाम पर 18 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP News: कतर ने भारत के 8 पूर्व नौ-सैनिकों को सुनाई सजा, भोपाल के पूर्णेंदु तिवारी भी शामिल, जानें क्या है पूरा मामला

MP Election 2023: BJP की तीसरी लिस्ट तैयार! CM शिवराज का चित्रकूट दौरा, कमलनाथ जाएंगे बैतूल, यहां पढ़ें चुनावी खबरें

India’s Non-Stop Train: भारत की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप ट्रेन, 528 किलोमीटर का सफर 6 घटें में करती है तय, जानें इसके बारे में

MP News: PM मोदी आज आएंगे चित्रकूट, अमित शाह इस दिन जारी करेंगे MP BJP का घोषणा पत्र

UP News, Rajyapal News, Badaun SDM, SDM issued summons to Governor, Raj Bhavan, यूपी न्यूज़, राज्यपाल न्यूज़, बदायूँ एसडीएम, एसडीएम ने राज्यपाल, राजभवन को जारी किया समन

UP News Raj Bhavan Badaun SDM Rajyapal News SDM issued summons to Governor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें