/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/UP-News-Drugs.jpg)
UP News: माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाहें अब ड्रग्स माफियाओं के खात्मे पर है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एनकॉर्ड राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने ड्रग्स माफियाओं को समाज का दुश्मन बताते हुए कहा मादक पदार्थों की तस्करी की समस्या किसी एक राज्य की समस्या नहीं है, बल्कि एक व्यापक समस्या है और इससे निपटने के प्रयास भी एकीकृत होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1658480651199471619?s=20
यह भी पढ़ें: Siddaramaiah Karnataka New CM: कर्नाटक के नए सीएम बने सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार को मिली डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी
ड्रग्स नेटवर्क का खात्मा
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, प्रवर्तन से जुड़े सभी बल एकजुट होकर इस दिशा में कार्रवाई करें। हमें ड्रग्स के सोर्स की पड़ताल, उसके नेटवर्क की समाप्ति, दोषियों की गिरफ्तारी और नशा करने वालों के पुनर्वास के बहुआयामी प्रयास करने होंगे। नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई के साथ जांच एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस मुहिम को पूरा करने के लिए प्रदेश में जांच एजेंसियों का दायरा भी और बड़ा होगा।
यह भी पढ़ें: NIA Raid 6 State: देशभर के 6 राज्यों के 122 ठिकानों पर NIA की छापेमारी,आतंकी कर रहे थे गैंगस्टर्स की मदद
एनसीबी का दूसरा कार्यालय गोरखपुर में खुलेगा
प्रदेश के मुखिया योगी ने आगे बोलते हुए बताया कि, केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का राजधानी लखनऊ के बाद गोरखपुर में दूसरा जोनल कार्यालय खोले जाने की अनुमति दे दी है। इस दिशा में एनसीबी की नई यूनिट जल्द काम शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि, गोरखपुर में एनसीबी के जोनल मुख्यालय के भवन के लिए आवश्यक भूमि व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1658482825727991808?s=20
यह भी निर्देश
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक हो नशा मुक्ति को प्रदेशव्यापी जागरूकता कार्यक्रम
- शिक्षण संस्थानों में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए हों और बेहतर कार्यक्रम
- नशा छोड़ने वालों के अनुभवों के वीडियो प्रसारित करें
- उच्च शिक्षण संस्थानों में जागरूकता सामग्री वितरित हो
ये भी पढ़ें:
Parliament New Building: जल्द मिलने वाला है नया संसद भवन! इस दिन हो सकता है उद्धघाटन
MP Board Result 2023: जरूरी खबर, मई के आखिरी में घोषित होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट
MI VS LSG: रोमांचक मुकाबले में मुंबई की हार, लखनऊ ने 5 रन से मारी बाजी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें