हाइलाइट्स
- कुल 948 नए पदों के सृजन को मंजूरी
- शिक्षणेतर पद और 480 आउटसोर्सिंग पद शामिल
- प्रशासन दोनों स्तर पर गुणवत्ता में सुधार होगा
UP University Recruitment: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (Guru Jambheshwar University), मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय (Maa Vindhyavasini University) और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय (Maa Pateshwari University) में कुल 948 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इनमें 468 अस्थायी शिक्षणेतर पद और 480 आउटसोर्सिंग पद शामिल हैं। इस कदम से न केवल विश्वविद्यालयों की प्रशासनिक क्षमता बढ़ेगी, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दोनों के अवसर मिलेंगे।
यूपी में उच्च शिक्षा को नई दिशा
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के तीन नए विश्वविद्यालयों—गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय—में 948 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। सरकार का मानना है कि इस फैसले से विश्वविद्यालयों में शिक्षा और प्रशासन दोनों स्तर पर गुणवत्ता में सुधार होगा।
यह भी पढ़ें: UP Samvida Shiksha Mitra: कैबिनेट में नहीं उठी शिक्षामित्रों की मानदेय बढ़ाने की बात, सरकार ने कहा सोचेंगे
468 अस्थायी शिक्षणेतर पद
प्रत्येक विश्वविद्यालय में 156 अस्थायी शिक्षणेतर पद बनाए गए हैं। ये पद 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेंगे। इनमें फार्मासिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, आशुलिपिक, सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, चिकित्साधिकारी और स्टाफ नर्स जैसे अहम पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति के माध्यम से होगी।
480 आउटसोर्सिंग पद
इसके साथ ही सरकार ने 480 आउटसोर्सिंग पदों को भी मंजूरी दी है। प्रत्येक विश्वविद्यालय में 160 पद बाहरी सेवा प्रदाता के जरिए पूरे किए जाएंगे। इनमें कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, माली, चपरासी, वाहन चालक और पुस्तकालय परिचर जैसे पद होंगे। भर्ती प्रक्रिया जेम पोर्टल (GEM Portal) के माध्यम से पारदर्शी तरीके से होगी।
UP Contract Employee 20000 Salary: क्या 5 सितंबर को संविदा कर्मचारियों के खाते में आएंगे 20 हजार के साथ PF की रकम
UP Contract Employee 20000 Salary: उत्तर प्रदेश में राज्य के तकरीबन 10 लाख आउटसोर्स कर्मचारी अलग- अलग पदों पर काम कर रहे हैं इन संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी और सेवा निगम की बात काफ़ी दिनों से चर्चा में है। हालांकि पिछले दिनों प्रदेश सरकार की योगी कैबिनेट पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें