/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gb0HYnDf-image-889x559-10.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में 76वां जिला बनाने की तैयारी
- अलिगढ़ और बुंदेलखंड को तोड़कर बनेगा नया जिला
- राजवीर सिंह राजू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा था पत्र
UP New District Kalyan Singh Nagar: उत्तर प्रदेश में 76 वां जिला बनने जा रहा है। 75 जिलों वाला उत्तर प्रदेश 76 जिलों वाला हो जाएगा। दरअसल एटा के पूर्व सांसद और कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह राजू ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा था पत्र,पत्र में राजवीर सिंह राजू ने अलीगढ़, बुलंदशहर के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक नया जिला गठित करने की मांग की थी, अतरौली में कल्याण सिंह के पैतृक गांव मोहरौली मधौली मधौली मढौली को और गंगीरी को तहसील बनाने की भी मांग की थी।
/bansal-news/media/post_attachments/etvbharat/prod-images/28-10-2025/25285665_emage12.jpg)
राजवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए अपने पत्र में लिखा कि उनके पिता, कल्याण सिंह ने अपना पूरा जीवन समाज और प्रदेश के विकास के लिए समर्पित कर दिया था। कठिन परिस्थितियों के बावजूद वे अतरौली से लगातार निर्वाचित होते रहे और प्रदेश की राजनीति में एक जननायक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। जनता का मानना है कि कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई, लेकिन उनकी जन्मभूमि अतरौली को वह विशेष पहचान नहीं मिल सकी, जिसकी वह असल में हकदार थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/New-UP-Map-District-Wise-2023.png)
इसलिए जरूरी है नया जिला
दरअसल, डिबाई और गंगीरी अतरौली,पूरे प्रदेश में सबसे पिछड़े इलाकों में से माना जाता है। जैसे प्रदेश के दूसरे इलाकों में विकास हुआ है वैसे डिबाई और गंगीरी अतरौली का विकास नहीं हो पाया है। अगर इन इलाकों को जिलों में तब्दील किया जाएगा तो इनका तेजी से विकास हो सकेगा। इसके अलावा अलीगढ़ और बुलंदशहर के इन इलाकों से जिला मुख्यालय काफी दूर है। 2011 की जनगणना के अनुसार अतरौली तहसील की जनसंख्या 382310 है अतरौली को जिला बनाने की मांग पहले भी उठ चुकी है।
Prashant Kishor Controversy: चुनाव से पहले विवादों में फंसे जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर, 2 राज्यों के निकले वोटर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pNr-yFJ33BVVc5econline-video-cutter.com1-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
बिहार चुनाव 2025 में अब महज 1 हफ्ते का समय बचा है। पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को 121 सीटों पर होगी और दूसरे फेज की 11 नवंबर को होगी वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे, मगर इससे पहले ही जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें