हाइलाइट्स
- नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की FIR।
- हनुमान सेना ने 500 शिकायतें दी, पुलिस ने कहा- सिर्फ लंका थाने में मामला।
- सोशल मीडिया पर नेहा ने कहा, “मैं डरने वाली नहीं हूं, सवाल पूछना सही है।”
Neha Singh Rathore FIR: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सामाजिक संगठन हनुमान सेना की शिकायत पर लंका थाने में दर्ज हुआ है।
हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया कि नेहा ने अपने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर और जनरल डायर जैसे शब्दों से संबोधित किया है। इसके अलावा, उन्होंने इस वीडियो को पाकिस्तान तक वायरल किया है, और इसे देशद्रोह की श्रेणी में रखा है।
हनुमान सेना का दावा और पुलिस की स्थिति
सुधीर सिंह का दावा है कि संगठन ने वाराणसी के कई थानों में 500 से ज्यादा शिकायतें दी थीं, लेकिन पुलिस ने इस दावे से इनकार करते हुए कहा कि केवल लंका थाने में तहरीर प्राप्त हुई थी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी काशी, गौरव बंसवाल ने पुष्टि की कि सिर्फ लंका थाने में मामला दर्ज किया गया है, जबकि सिगरा थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन वहां कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसके साथ ही, गोमती जोन और वरुणा जोन के डीसीपी ने भी कहा कि उनके थानों में इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई।
नेहा सिंह राठौर का सोशल मीडिया पर बयान
नेहा सिंह राठौर, जो सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं, ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कई वीडियो जारी किए और अपने पोस्ट में कहा कि वह डरने वाली नहीं हैं। नेहा ने यह भी कहा कि सवाल पूछने वाली बेटियों को चुप कराना गलत है और उन्होंने यह भी लिखा कि वह कबीर की शिष्या हैं, किसी सिकंदर लोदी से नहीं डरतीं।
पुलिस जांच और सोशल मीडिया पर बहस
इस घटना के बाद से नेहा सिंह राठौर के समर्थन और विरोध में सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है, और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Sonu Pasi Encounter: 1 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी STF मुठभेड़ में ढेर, 25 साल से था फरार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार रात बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और कुख्यात अपराधी ज्ञानचंद्र पासी उर्फ सोनू पासी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हो गया। ज्ञानचंद्र पासी के ऊपर हत्या, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत 70 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें