Advertisment

Najibabad Real Estate Scam: प्लॉट के नाम पर करोड़ों की ठगी कर शावेज हुआ फरार! पीड़ितों ने SDM से लगाई गुहार

Najibabad Real Estate Scam: नजीबाबाद की महादेवपुरम कॉलोनी में प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ितों ने आरोपी कॉलोनाइजर और सपा नेता पर आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

author-image
Bansal news
UP Najibabad real state fraud shavez colonizer SP

रिपोर्टर- प्रदीप कौशिक

हाइलाइट्स

  • नजीबाबाद में कॉलोनाइजरों की करोड़ों की ठगी
  • बुकिंग के बाद भी नहीं मिली जमीन, मिली धमकी
  • फरार आरोपी शावेज सोशल मीडिया पर सक्रिय
Advertisment

Najibabad Real Estate Scam: उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद में रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महादेवपुरम कॉलोनी में प्लॉट दिलाने के नाम पर कई लोगों से मोटी रकम वसूलने वाले कॉलोनाइजर शावेज और उसके साथियों के खिलाफ पीड़ितों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

बुकिंग कार्ड और चेक के बावजूद नहीं मिली जमीन

पीड़ितों ने बताया कि बुकिंग कार्ड और बैंक चेक के बावजूद उन्हें अब तक न तो जमीन दी गई और न ही पैसे लौटाए गए। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों पर अभद्रता और मारपीट का भी आरोप है।

सपा नेता पर संरक्षण देने का आरोप

इस मामले में एक सपा नेता का नाम सामने आया है, जिन पर सत्ता का संरक्षण लेकर ठगी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। पीड़ितों ने एसडीएम नजीबाबाद से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और महादेवपुरम कॉलोनी में बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।

Advertisment

फरार शावेज सोशल मीडिया पर सक्रिय

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी शावेज फरार है लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आ रहा है। पीड़ितों का कहना है कि शावेज कभी भी विदेश भाग सकता है, इसलिए उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी जरूरी है।

पुलिस कार्रवाई पर सवाल

पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी देते हुए कह रहे हैं – "मुख्यमंत्री से भी कुछ नहीं होगा।"

पीड़ितों की प्रशासन से न्याय की अपील

अब पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर हैं और सरकार व प्रशासन से निष्पक्ष जांच और ठगी में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। '

Advertisment

Raah Veer Yojana: उत्तर प्रदेश में लागू हुई केंद्र की राहवीर योजना, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे ₹25,000

UP PM Modi Raah Veer Yojana implemented in Uttar Pradesh rs 25000 reward

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी “राहवीर योजना” को अब उत्तर प्रदेश में भी लागू कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य सड़क हादसों में घायल लोगों को “गोल्डन ऑवर” यानी दुर्घटना के पहले एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UPNews UP scam Real Estate Fraud in Najibabad Najibabad Plot Booking Scam Shavez Colonizer Land Scam Samajwadi PartyLeader Scam Mahadevpuram Colony Land Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें