Advertisment

Chandrashekhar Azad Rohini Ghavari: चंद्रशेखर आजाद पर स्कॉलर रोहिणी घावरी के गंभीर आरोप, बोले– कोर्ट में देंगे जवाब

Chandrashekhar Azad Rohini Ghavari: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर जेनेवा में कार्यरत स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने गंभीर निजी आरोप लगाए हैं। रोहिणी ने उन्हें रिलेशनशिप में धोखा देने और दलित आंदोलन की भावना से खिलवाड़ का दोषी बताया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Nagina MP Chandrashekhar Azad accused by Rohini Ghavari fake relationship

हाइलाइट्स

  • स्कॉलर रोहिणी ने चंद्रशेखर पर लगाए निजी आरोप
  • चंद्रशेखर बोले – कोर्ट में ही देंगे जवाब
  • सोशल मीडिया पर रोहिणी-आजाद विवाद गरमाया
Advertisment

Chandrashekhar Azad Rohini Ghavari: आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इंदौर की मूल निवासी और जेनेवा में कार्यरत स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने उन पर गंभीर निजी आरोप लगाए हैं। रोहिणी ने दावा किया है कि चंद्रशेखर ने उन्हें रिलेशनशिप में इस्तेमाल कर छोड़ दिया और दलित आंदोलन की भावना के साथ भी धोखा किया।

स्विट्जरलैंड में कार्यरत स्कॉलर ने सुनाई आपबीती

डॉ. रोहिणी, जो एक सफाईकर्मी परिवार से निकलकर स्कॉलरशिप के जरिए स्विट्जरलैंड पहुंचीं और वर्तमान में जेनेवा में काम कर रही हैं, ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर चंद्रशेखर के साथ कथित तस्वीरें और चैट के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर सिर्फ उनसे नहीं, बल्कि कई अन्य लड़कियों के साथ भी गलत व्यवहार कर चुके हैं।

दलित आंदोलन के दौरान हुई थी मुलाकात

रोहिणी के मुताबिक, उनकी मुलाकात चंद्रशेखर से तब हुई जब वे दलित आंदोलन में सक्रिय थीं। आंदोलन के दौरान दोनों करीब आए और उनका रिश्ता गहरा हुआ। लेकिन बाद में चंद्रशेखर ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया, जिससे वह डिप्रेशन में चली गईं। अब वह इसे आत्मसम्मान की लड़ाई बताते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं।

Advertisment

चंद्रशेखर ने चुप्पी साधी, बोले – कोर्ट में जवाब दूंगा

इस पूरे मामले पर चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने संक्षेप में कहा कि वे इन आरोपों का जवाब केवल अदालत में ही देंगे।

सोशल मीडिया पर मचा घमासान

इस विवाद ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। एक ओर रोहिणी के समर्थन में लोग खुलकर सामने आ रहे हैं, वहीं चंद्रशेखर के समर्थक उन्हें राजनीतिक साजिश का शिकार बता रहे हैं।

Agra Airport New Flights: इंडिगो के बाद शंख एयरलाइंस की एंट्री, आगरा से गोवा-मुंबई और कोलकाता की उड़ानों की तैयारी

Advertisment

Agra Airport New Flights Goa Kolkata Mumbai Ticket Price Kheria zxc

आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही नई राहत मिलने वाली है। अब तक केवल इंडिगो एयरलाइंस पर निर्भर आगरा एयरपोर्ट से जल्द ही शंख एयरलाइंस अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है। कंपनी गोवा, कोलकाता और मुंबई जैसे लोकप्रिय गंतव्यों के लिए नई उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Chandrashekhar Azad News Rohini Ghavari Chandrashekhar Azad Chandrashekhar Azad Rohini Ghavari Chandrashekhar Azad Relationships Rohini Ghavari Relationships Rohini Ghavari Allegations Rohini Ghavari News Chandrashekhar Azad Rohini Ghavari Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें