हाइलाइट्स
- महिला मुस्लिम टीचर ने भरी क्लास में की काट दी छात्र चोटी
- शिक्षिका ने उसका तिलक मिटाया
- दोनों बहनें और एक हिंदू संगठन कार्यकर्ता
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले के गांव जागाहेड़ी स्थित एक जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल की एक महिला मुस्लिम शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र का कहना है कि शिक्षिका ने उसका तिलक मिटाया और चोटी काट दी। मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों की सक्रियता बढ़ गई है और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
क्या है मामला?
गांव खेड़ी दूधाधारी के रहने वाले कक्षा 6 के छात्र देवांश ने इसी वर्ष जागाहेड़ी स्थित जूनियर हाई स्कूल में दाखिला लिया था। आरोप है कि जब वह स्कूल गया और उसके माथे पर तिलक और सिर पर चोटी देखी गई, तो प्रधानाध्यापक ने उसे चोटी कटवाने और तिलक हटाकर आने के लिए कहा। छात्र ने स्कूल के इस निर्देश को नहीं माना और बुधवार को तिलक और चोटी के साथ ही स्कूल पहुंच गया। छात्र का आरोप है कि इस पर एक महिला मुस्लिम टीचर ने उसका तिलक मिटा दिया और उसकी चोटी भी काट दी। देवांश ने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई।
यह भी पढ़ें: UP News: बिजनौर में बदमाशों पकड़ने के लिए नहर में कूदा कांस्टेबल, अचानक गिरा बिजली का तार, सिपाही की मौके पर मौत
बहनों ने उठाया मुद्दा
घटना से आक्रोशित छात्र की बहनें आरती और ज्योति शुक्रवार को स्कूल पहुंचीं और महिला टीचर से इस व्यवहार का कारण पूछा। आरोप है कि टीचर ने उनके साथ भी बदसलूकी की। इसके बाद शनिवार देर शाम दोनों बहनें और एक हिंदू संगठन कार्यकर्ता सागर कश्यप के साथ थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में यह भी कहा गया है कि छात्र की टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) काट दी गई है।
जांच के आदेश
थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, शिकायत मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संदीप कुमार ने बघरा खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है। यह मामला न केवल शिक्षा व्यवस्था बल्कि धार्मिक भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है, जिस कारण इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रशासनिक और शिक्षा विभागीय जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल स्थिति संवेदनशील बनी हुई है।
Varanasi News: वाराणसी में अनोखा अभियान, सार्वजनिक स्थल पर को कूड़ा फेकता दिखे तो भेजें फोटो,पाएं 500 रूपए का ईनाम
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरों में लगातार साफ-सफाई का अलग ही क्रेज दिखाई देता है। काशी के अस्सी घाट से पीएम मोदी के ओर से शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है। अब स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक करने के लिए सरकार और स्वमसेवी आस्थाओं की ओर से लगातार सार्वजनिक जगहों पर कार्यक्रम होता चला आ रहा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें