Advertisment

UP Dowry Protest Case: 40 घंटे के धरने के बाद नवविवाहिता शालिनी को मिली ससुराल में एंट्री

Uttar Pradesh Muzaffarnagar Shalini Singhal Dowry Harassment Case Protest ; पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता को 50 लाख रुपये की दहेज मांग पूरी न करने पर ससुराल में

author-image
Ashi sharma
UP Dowry Protest Case

UP Dowry Protest Case

रिपोर्ट- विशाल प्रजापति

UP Dowry Protest Case: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में एक नवविवाहित युवती शालिनी सिंघल ने ससुराल वालों द्वारा घर में प्रवेश न देने के विरोध में 40 घंटे तक धरना दिया। शालिनी ने पति प्रणव सिंघल और ससुराल पक्ष पर 50 लाख रुपये के दहेज का आरोप लगाया। वहीं, पति प्रणव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शारीरिक संबंध न बनाने और जेल भिजवाने की धमकी का आरोप लगाकर मामले को और उलझा दिया।

Advertisment

राजनीतिक और सामाजिक हस्तक्षेप से हुई सुलह

स्थानीय नेताओं और समाज के प्रभावशाली लोगों ने बातचीत कर दोनों पक्षों में समझौता कराया। भाजपा, सपा और लोकदल के नेताओं ने मिलकर इस विवाद को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।

शालिनी के चाचा आशीष कुमार ने बताया कि "बच्चों के बीच मनमुटाव था, जो बातचीत से सुलझ गया।" अब शालिनी को ससुराल में प्रवेश मिल गया है और दोनों परिवार साथ रहने को तैयार हैं।

नेताओं ने क्या कहा?

भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि यह एक छोटा मनमुटाव था, जिसे समाज ने सुलझा लिया। वहीं सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी और भाजपा नेता गौरव स्वरूप समेत कई लोगों ने मिलकर समझौता कराया। नेताओं ने दावा किया कि "मुजफ्फरनगर में ऐसे विवाद पहले भी सुलझाए गए हैं और यह मामला भी शांति से निपटा

Advertisment

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के अमेठी दौरे से पहले बड़ी कार्रवाई, समाज कल्याण अधिकारी और बाबू सस्पेंड

यह भी पढ़ें- वक्फ बिल को लेकर अलर्ट, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, तुरंत काम पर लौटने के निर्देश

Dowry Harassment Muzaffarnagar crime Shalini Singhal UP Dowry Protest Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें