/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Muzaffarnagar-children-murder-main-accused-Junaid-Muskan-arrested-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- प्रेमी के लिए मां ने दो मासूम बच्चों की हत्या की
- जहरीले रसगुल्ले खिलाकर मासूमों को मार डाला
- सोशल मीडिया पर बनाती थी तमंचे-बदमाशी के वीडियो
Muzaffarnagar Children Murder Case: मुजफ्फरनगर से इंसानियत को झकझोर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर की रहने वाली मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी के लिए अपने ही दो मासूम बच्चों की जान ले ली। पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान के इस खौफनाक फैसले के पीछे उसका प्रेमी जुनैद था, जो उसकी ही बुआ का बेटा और रिश्ते में उसका भाई लगता है।
पहले पति की हत्या, अब बच्चों की मौत
मेरठ की मुस्कान की प्रेमी के लिए पति की हत्या की कहानी लोग अभी भूले भी नहीं थे कि अब मुजफ्फरनगर की मुस्कान ने दो बच्चों की जान लेकर समाज को हिला दिया है। आरोपी मुस्कान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, वहीं अब फरार चल रहे उसके प्रेमी जुनैद को भी पुलिस ने दबोच लिया है।
जुनैद ने नहीं अपनाए बच्चे, मां बनी कातिल
पुलिस पूछताछ में पता चला कि मुस्कान और जुनैद शादी करना चाहते थे, लेकिन जुनैद ने साफ कह दिया था कि वह मुस्कान के बच्चों को स्वीकार नहीं करेगा। इसी के बाद मुस्कान ने अपने चार साल के बेटे अरहान और एक साल की बेटी अनाया को जहरीले रसगुल्ले खिला कर मार डाला। साजिश के तहत जुनैद खुद जहर लेकर मुस्कान के घर पहुंचा था।
गुम हुआ मोबाइल बना सबूत
घटना के बाद मुस्कान ने अपना मोबाइल फोन गुम होने की बात कही थी, लेकिन पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया। फोन की कॉल डिटेल्स और चैट से इस खौफनाक साजिश की परतें खुलती जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की सीडीआर से मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
सोशल मीडिया पर बनाती थी तमंचे-बदमाशी वाले वीडियो
मुस्कान सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थी और अक्सर जेल, तमंचे, बदमाशी और मोहब्बत वाले गानों पर वीडियो बनाकर पोस्ट करती थी। अब उसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह खुद को बेखौफ और बागी दिखाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस की सतर्कता से खुला राज
मामले में पुलिस की सतर्कता ही बच्चों की मौत की असली वजह सामने ला सकी। परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था, लेकिन पुलिस के समझाने पर वे मान गए। पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद इस अमानवीय हत्या की गुत्थी सुलझ सकी।
Aligarh News: अलीगढ़ सास-दामाद मामले के बाद अब एक और लव स्टोरी, दो बच्चों संग भतीजा भगा ले गया सगी चाची
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Aligarh-Nephew-eloped-with-aunt-along-with-two-kids-news-zxc--750x472.webp)
उत्तर प्रदेश से लगातार रिश्तों को शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहें हैं। इस बार मामला अलीगढ़ जिले का है। जहां पहले सास का दामाद के साथ भागने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब भतीजे और चाची के प्रेम-प्रसंग का ताजा मामला सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें