Advertisment

Muzaffarnagar Accident News; केदारनाथ जा रहे युवकों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार इनोवा फ्लाईओवर से गिरी, 4 की मौत

Muzaffarnagar Accident News; गुजरात से केदारनाथ यात्रा पर निकले पांच दोस्तों की कार मुजफ्फरनगर में फ्लाईओवर से गिर गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

author-image
Shaurya Verma
UP Muzaffarnagar accident 5 devotees going kedarnath died car fell in ditch zxc

हाइलाइट्स

  • केदारनाथ यात्रा पर जा रही कार फ्लाईओवर से गिरी
  • हादसे में गुजरात के चार युवकों की दर्दनाक मौत
  • घायल युवक अस्पताल में भर्ती, जांच जारी
Advertisment

Muzaffarnagar Accident News; उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले गुजरात के पांच दोस्तों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। पानीपत-खटीमा हाईवे पर सिसौना के निकट बागोवाली पुलिया के पास इनोवा कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार सुबह उस समय हुआ जब इनोवा कार तेज रफ्तार में हाईवे से गुजर रही थी। संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया।

चार की मौत, एक घायल युवक का इलाज जारी

पांचों युवक गुजरात के निवासी बताए गए हैं। मृतकों की पहचान गांधीनगर के सरगासन निवासी कर्ण और भरत तथा तारापुर निवासी अमित और विपुल के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम जिगर बताया गया है, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisment

परिजनों को दी गई सूचना, जांच जारी

एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मृतकों और घायल के परिजनों को दे दी गई है और वे गुजरात से रवाना हो चुके हैं। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।   
hindi news death crime news accident UP News Muzaffarnagar Muzaffarnagar News Muzaffarnagar Accident News horrific accident in muzaffarnagar car of devotees going to kedarnath fell into a dit four friends died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें