Advertisment

Moradabad Fire: मुरादाबाद के 60 गोदामों में लगी भीषण आग, लपटों से आसमान हुआ लाल,2 KM दूर से दिखा भयानक मंजर

Moradabad Fire: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुराने कपड़े के 60 गोदामों में भीषण आग लग गई। तेज हवा चल रही थी जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,आग की लपटे इतनी तेज थी कि 2 किलोमीटर से भी आग की लपटे लोगों को दिखाई दे रही थीं।

author-image
anurag dubey
Moradabad Fire: मुरादाबाद के 60 गोदामों में लगी भीषण आग, लपटों से आसमान हुआ लाल,2 KM दूर से दिखा भयानक मंजर

हाइलाइट्स 

  • पुराने कपड़े के 60 गोदामों में भीषण आग लगी
  • 2 किलोमीटर से भी आग की लपटे दिखाई दीं
  • गोदामों में रखे लाखों के कपड़े खाक हो गए
Advertisment

Moradabad Fire: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुराने कपड़े के 60 गोदामों में भीषण आग लग गई। तेज हवा चल रही थी जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,आग की लपटे इतनी तेज थी कि 2 किलोमीटर से भी आग की लपटे लोगों को दिखाई दे रही थीं।

जानकारी के मुताबिक, यह आग की घटना सोमवार शाम को रानीनागल स्थित पुराने कपड़े के गोदामों में लगी है। आग को काबू में लाने के लिए मुरादाबाद और रामपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई गईं थी। कई घंटो की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके। आग के कारण गोदामों में रखे लाखों के कपड़े खाक हो गए। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारणों से लगी है।

https://twitter.com/ANI/status/1924509772067614749

आसपास के घरों को कराया गया खाली

आग लपटें अपनी चरम सीमा को पार कर चुकी थीं जिसको देखते हुए आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया। जले हुए गोदामों की संख्या 60 पहुंची है इसमें अभी और भी इजाफ़ा हो सकता है। लोगों का सवाल कि क्या आग में कुछ लोग फंसे तो इसको लेकर फायर ब्रिगेड पुष्टि नहीं कर रहा है कि आग में कितने लोग फंसे हो सकते हैं। अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

Advertisment

इन गोदामों में बनती हैं दरियां

जानकारी के लिए बता दें कि जिस इलाके में आग की घटना हुई है उस इलाके में करीब 100 से ज्यादा कपड़े के गोदाम स्थित हैं। इन गोदामों पुराने कपड़ों प्रयोग कर दरियां बनाई जाती हैं। सोमवार सात बजे के करीब लोगों ने धुंआ उठते हुए देखा था तो लोगों को लगा कि सामान्य आग हो सकती है पर आग ने जब विकराल रूप लिया तो लोगों को आभास हुआ। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने का काम कर रही हैं पर आग फैलती जा रही हैं।

Latest Moradabad News in Hindi Moradabad Hindi Samachar Moradabad News in Hindi Moradabad fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें