Advertisment

UP MSP Increased: यूपी में 1 अक्टूबर से शुरू होगी धान की खरीद, 23 हजार किसानों को फायदा, आदेश जारी

UP MSP Increased: पश्चिमी यूपी में 1 अक्टूबर से शुरू होगी, धान की खरीद शुरू होने जा रही है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

author-image
anurag dubey
UP MSP Increased: यूपी में 1 अक्टूबर से शुरू होगी धान की खरीद, 23 हजार किसानों को फायदा, आदेश जारी

हाइलाइट्स 

  • पश्चिमी यूपी में कल से होगी धान खरीद
  • साढ़े 23 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण
  • पहली नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में की जाएगी खरीद
Advertisment

UP MSP Increased:  उत्तर प्रदेश के किसानों के बड़ी खबर सामने आ रही है। पश्चिमी यूपी में 1 अक्टूबर से शुरू होगी, धान की खरीद शुरू होने जा रही है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इससे करीब 23 हजार किसानों को फायदा होगा।  किसानों के लिए राहत भरी खबर है। इस बार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 (Kharif Marketing Year 2025-26) के लिए धान (Dhaan), मक्का (Maize), बाजरा (Millet) और ज्वार (Sorghum) की सरकारी खरीद (Procurement) बुधवार से शुरू होगी। सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price - MSP) में बढ़ोतरी की है, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा।

धान का नया एमएसपी

इस बार सामान्य धान (Common Paddy) का एमएसपी 2,369 रुपये प्रति क्विंटल तय हुआ है। वहीं ग्रेड ए धान (Grade A Paddy) के लिए 2,389 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार धान के एमएसपी में 69 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने 60 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए चार हजार क्रय केंद्र (Procurement Centres) खोले जा रहे हैं।

मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद नीति

  • मक्का (Maize): इस बार मक्का का एमएसपी 2,400 रुपये प्रति क्विंटल तय हुआ है। इसकी खरीद 25 जिलों में होगी।
  • बाजरा (Millet): बाजरा का एमएसपी 2,775 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसकी खरीद 33 जिलों में होगी।
  • ज्वार (Sorghum): ज्वार हाइब्रिड का एमएसपी 3,699 रुपये और ज्वार मालदांडी का एमएसपी 3,749 रुपये प्रति क्विंटल तय हुआ है। इसकी खरीद 11 जिलों में होगी।
Advertisment

यह भी पढ़ें: GenZ Protest: इंदौर के DAVV रैगिंग मामले में बड़ा खुलासा, नेपाल की GEN-Z प्रोटेस्ट जैसी की गई थी तैयारी

कब और कहां होगी खरीद

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान खरीद 1 अक्टूबर से 31 जनवरी तक होगी।
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद 1 नवंबर से 28 फरवरी तक चलेगी।
  • मोटे अनाज (Coarse Grains) की खरीद 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक होगी।

क्रय लक्ष्य और केंद्र

  • धान (Paddy): 60 लाख टन, 4000 केंद्र
  • बाजरा (Millet): 2.20 लाख टन, 300 केंद्र
  • ज्वार (Sorghum): 50 हजार टन, 80 केंद्र
  • मक्का (Maize): 15 हजार टन, 75 केंद्र
Advertisment

किसानों के लिए बड़ा फायदा

सरकार की इस घोषणा से किसानों को अपनी उपज का बेहतर दाम मिलेगा। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और बाजार में बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए घोषित यह एमएसपी किसानों को आर्थिक मजबूती देने वाला साबित होगा।

UP Prepaid Smart Meter: यूपी में बिजली कनेक्शन अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर के साथ ही मिलेगा, पॉवर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष का आदेश

UP Prepaid Smart Meter electricity-new-connection controversy hindi news zxc

 उत्तर प्रदेश में अब नए बिजली कनेक्शन लेने वालों को प्रीपेड स्मार्ट मीटर के साथ ही कनेक्शन दिया जाएगा। यह आदेश उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने जारी किया है। उन्होंने नए कनेक्शन की प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Uttar Pradesh uttar pradesh news maize msp उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) धान (Paddy) मक्का (Maize) बाजरा (Millet) ज्वार (Sorghum) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सरकारी खरीद (Government Procurement) खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 (Kharif Marketing Year 2025-26) millet MSP jowar MSP government procurement centers grain purchase Uttar Pradesh agriculture उत्तर प्रदेश में बढ़ाया गया धान का एमएसपी पहली तारीख से शुरू होगी सरकारी खरीद शासनादेश जारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें